अपडेटेड 31 October 2021 at 12:45 IST
नीरज चोपड़ा को मिली महिंद्रा की कस्टमाइज्ड लग्जरी कार, ओलंपिक रिकॉर्ड से सजी गाड़ी की ये है खासियत
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल (gold medal in javelin throw) जीतकर इतिहास रच दिया था। भारत का तिरंगा पूरी दुनिया में लहराने के लिए उन्हें चारों ओर से सम्मानित किया जा रहा है। इस बीच, कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उनसे किया अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने खिलाड़ी को XUV 700 नाम से लॉन्च हुई एक लग्जरी कार (Neeraj Chopra Luxury Car) गिफ्ट की है जो खास उनके लिए ही बनाई गई है।
इस कार में खास बात ये है कि ये कस्टमाइज्ड (customized car) है जिसमें नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो और उनके ओलंपिक रिकॉर्ड (Neeraj Chopra olympics record) की झलक देखी जा सकती है। ये कार पाकर नीरज ने काफी खुशी जताई है और महिंद्रा को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कार के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “कुछ बहुत ही स्पेशल कस्टमाइजेशन के साथ नई गाड़ी देने के लिए आनंद महिंद्रा जी को धन्यवाद। मैं बहुत जल्द कार को बाहर ले जाने के लिए उत्सुक हूं।”
नीरज चोपड़ा को आनंद महिंद्रा से मिली कस्टमाइज्ड लग्जरी कार
नीरज चोपड़ा को महिंद्रा एक्सयूवी700 का खास वेरिएंट (Mahindra XUV700 Javelin Edition) गिफ्ट किया गया है जो खासतौर पर उनके लिए ही बनाया गया है। इस कार में जैवलिन एम्बलेम और गोल्ड ऐक्सेंट देखा जा सकता है। इसमें खास बात ये है कि इसमें गोल्ड पेंटेड फ्रंट ग्रिल के साथ कई वर्टिकल स्लेट्स हैं और गोल्ड फिनिश के साथ नई महिंद्रा बैज और ORVMs पर गोल्ड ऐक्सेंट भी देखने में काफी शानदार लग रहा है। इतना ही नहीं, इसमें डोर हैंडल्स और रियर बैजिंग पर भी गोल्ड ऐक्सेंट दिखते हैं। बता दें कि एक्सयूवी700 जैवलिन एडिशन को मिडनाइट ब्लू एक्सटीरियर कलर में बनाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार का इंटीरियर भी काफी खास है। इसका केबिन सॉफ्ट टच मटीरियल्स का बना है और डैशबोर्ड पर जैवलिन एम्बलेम दिख रहा है। लेदर सीट्स वाली कार में सारे फीचर्स, इंजन और पावर महिंद्रा एक्सयूवी700 के रेगुलर मॉडल्स जैसे ही हैं।
नीरज चोपड़ा के ओलंपिक रिकॉर्ड की झलक दिखाती कार
कमाल की बात ये है कि कार में नीरज का ओलंपिक रिकॉर्ड भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि खिलाड़ी ने 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और अब इसी खास नंबर को गोल्ड में गाड़ी पर भी लगाया गया है। इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो XUV 700 में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन देखने को मिलते हैं और इसकी कीमत 12.49-22.99 लाख रुपए (Neeraj Chopra car price) है। इस बीच, पैरालंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड लाने वाले सुमित अंतिल को भी XUV 700 का स्पेशल वर्जन गिफ्ट किया गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 October 2021 at 12:45 IST