अपडेटेड 11 October 2023 at 15:34 IST

Jasprit Bumrah ने विकेट लेने के बाद इस तरह मनाया जश्न, मिनटों में वायरल हुआ VIDEO

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फैंस को जसप्रीत बुमराह का नया अंदाज देखने को मिला। स्टार गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल प्लेयर रैशफोर्ड के स्टाइल की कॉपी मारी।

Follow :  
×

Share


Jasprit Bumrah new celebration | Image: self

IND vs AFG World Cup 2023: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती ओवरों में किसी भी विरोधी बल्लेबाज के लिए बुरे सपने की तरफ साबित होते हैं। वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में भारत का सपना अफगानिस्तान से हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में जसप्रीत बुमराह शुरुआत से ही अफगान ओपनर्स पर हावी दिखे। दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज भले ही थोड़े महंगे साबित हो रहे थे लेकीन बुमराह अपने टप्पे से पीछे नहीं हट रहे थे। इसके बाद 7वें ओवर में टीम इंडिया के स्टार पेसर ने इब्राहीम जाद्रान को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • जसप्रीत बुमराह ने नए अंदाज में मनाया जश्न 
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
  • बुमराह ने स्टार फुटबॉलर रैशफोर्ड की स्टाइल में मनाया जश्न 

जसप्रीत बुमराह का जश्न क्यों हो रहा वायरल 

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फैंस को जसप्रीत बुमराह का नया अंदाज देखने को मिला। स्टार गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल प्लेयर रैशफोर्ड के स्टाइल की कॉपी मारी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहीम जाद्रान को आउट करने के बाद अपने बाएं हाथ की उंगली को सिर के साइड में रखा। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थी। बता दें कि इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर रैशफोर्ड भी गोल दागने के बाद ठीक इसी अंदाज में जश्न मनाते हैं। 

अश्विन की जगह शार्दुल की एंट्री 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 

भारत-अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़ें: IND Vs AFG Dream11: कोहली-नवीन को चुनकर बनाएं अपनी परफेक्ट टीम, ये खिलाड़ी बना सकते हैं मालामाल!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 October 2023 at 15:34 IST