अपडेटेड 5 October 2023 at 23:25 IST

वर्ल्ड कप में 'रचिन' ने रचा इतिहास, विराटकोहली और एंडीफ्लोवर जैसे दिग्गजों केक्लब में नाम हुआ शुमार

2023 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में शतक जड़ कर सनसनी मचाने वाले रचिन रवींद्र विराट कोहली और एंडी फ्लोवर के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


रचिन रवींद्र, विराट कोहली और एंडी फ्लोवर- (PC- INSTAGRAM@Virat Sharma/ICC/AP) | Image: self

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप (World Cup) का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ही धमाल देखने को मिला है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) के बीच हुए इस मुकाबले में शतकों की बरसात हुई है, जिसके बाद हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है और वो है रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra), जिसने मुकाबले में ऐसा तूफान मचाया कि मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड टीम की धज्जियां उड़ गईं। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में आया रचिन का तूफान
  • वर्ल्ड कप डेब्यू में रचिन ने ठोका शतक 
  • रचिन ने की पिटाई, इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं

अहमदाबाद में गुरुवार, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। न्यूजीलैंज ने न केवल टॉस जीता, बल्कि मैच पर भी कब्जा किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 283 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में ही महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप ओपनर में न्यूजीलैंड की 9 विकेट से इस बड़ी जीत में सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (Devon Conway) और युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Ravindra Jadeja) का बड़ा योगदान रहा। दोनों खिलाड़ियों ने 273 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। 

कॉनवे ने मैच में 121 गेंदों पर नाबाद 152, जबकि रचिन ने 96 गेंदों पर 123 रन की नाबाद पारी खेली। 82 गेंदों पर शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर न्यूजीलैंड टीम में खेल रहे रचिन ने आज बतौर नंबर 3 बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन किया कि इतिहास रच डाला। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम के मिश्रण इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक बनाकर वो कीर्तिमान बना दिया, जो कभी दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लोवर (Andy Flower) ने बनाया था। 

कोहली-फ्लोवर के इस खास क्लब में शामिल हुए रचिन

रचिन इस शानदार शतक के साथ विराट कोहली और एंडी फ्लोवर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले खास क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल रचिन वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं। कोहली और फ्लोवर के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाया है।

बता दें कि कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 साल 106 दिन की उम्र में शतक जड़ा था, जबकि एंडी फ्लोवर ने 1992 वर्ल्ड कप डेब्यू में श्रीलंका के खिलाफ 23 साल 301 दिन की उम्र में शतक बनाया था। वहीं अब रचिन ने 2023 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल 321 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई है। 

ये भी पढ़ें- नाम ही नहीं काम भी सचिन और राहुल जैसा, वर्ल्ड कप ओपनर में न्यूजीलैंड के रचिन ने किया बड़ा धमाका

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 October 2023 at 23:24 IST