अपडेटेड 12 November 2023 at 10:41 IST
DRS मतलब 'धोनी रिव्यू सिस्टम', यकीन नहीं तो देख लें ये आंकड़ें; अंपायर्स से भी बेहतर है रिकॉर्ड
DRS में हासिल महराथ को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी एक मिसाल बने हुए हैं।
MS Dhoni DRS Success Rate: भारत (India) की मेजबानी में हो रहे 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का रोमांच अब चरम पर है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (Semifinal) के लिए चारों टीमें तय हो गईं हैं। भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) से मुकाबला होगा। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) लगातर चर्चा में बने हुए हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- DRS का मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम क्यों?
- क्या है धोनी का DRS सक्सेस रेट?
- अंपायर्स से भी बेहतर धोनी का रिकॉर्ड
भारत अपने तीसरे वर्ल्ड कप (World Cup) खिताब से अब बस दो जीत दूर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी, जिसमें जीत के बाद वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले फाइनल में पहुंचेगी। मौजूदा 2023 वर्ल्ड कप में DRS को लेकर काफी चर्चा हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगभग सभी मैचों में DRS का सही इस्तेमाल किया है, हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) को तो इसमें महारथ हासिल है।
धोनी का DRS रिकॉर्ड शानदार
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का अब तक DRS (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) रिकॉर्ड काफी शानदार है। एक आंकड़े के मुताबिक एमएस धोनी ने अपने करियर में अब तक कुल 432 बार रिव्यू लिया है, जिसमें सिर्फ 8 रिव्यू ही गलत साबित हुए हैं। ऐसे में अगर धोनी का DRS सक्सेस रेट देखा जाए तो ये लगभग 98 फीसदी है। धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका DRS सक्सेस रेट इतना ज्यादा है।
आधुनिक तकनीक के इस जमाने में जहां अंपायर्स भी कई बार गलतियां कर बैठते हैं, लेकिन धोनी का रिकॉर्ड अंपायर्स से भी बेहतर है। DRS में हासिल महारथ को लेकर धोनी एक मिसाल हैं। ऐसी कोई टीम या खिलाड़ी नहीं है, जो धोनी की इस काबिलियत से परिचित और प्रभावित न हो।
ये भी पढ़ें- World Cup: जीत का नहला फेंक देशवासियों को दिवाली का तोहफा देगी टीम इंडिया! Ned के खिलाफ यहां होगा मैच
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 November 2023 at 10:40 IST