अपडेटेड 25 August 2023 at 22:00 IST
Asian Games2023 के लिए भारतीय पुरुष औरमहिला कबड्डी टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ीको जगह नहीं
भारतीय खेल मंत्रालय ने आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए मेंस और वुमेंस कबड्डी टीमों का ऐलान कर दिया है। स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल को टीम में जगह नहीं मिली है।
आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय कबड्डी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। खेल मंत्रालय ने भारतीय मेंस और वुमेंस दोनों टीमों की घोषणा कर दी है। दोनों ही टीमों के लिए 12-12 खिलाड़ियों को चुना गया है। पुरुष टीम में एक स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।
खबर में आगे पढ़ें...
- एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय कबड्डी टीम का ऐलान
- मेंस और वुमेंस टीम में चुने गए 12 खिलाड़ी
- स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को नहीं मिली जगह
अगले महीने चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए 12 सदस्यीय भारतीय मेंस और वुमेंस टीम का ऐलान किया गया है। प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन के शीर्ष रेडर अर्जुन देशवाल को पुरुष टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम में अनुभवी डिफेंडर परवेश भैंसवाल, विशाल भारद्वाज और सुनील कुमार भी शामिल हैं, हालांकि एक स्टार खिलाड़ी का नाम टीम से गायब है। ये खिलाड़ी स्टार रेडर प्रदीप नरवाल है।
बता दें कि 12 मेंबरी वाली मेंस टीम में कोई भी खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं रहा है, जिसने जकार्ता 2018 में पिछले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। एशियन गेम्स 2018 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे प्रदीप नरवाल और दीपक निवास हुडा इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं। बता दें कि मेंस टीम के चयन के लिए ट्रायल 9 जुलाई को दिल्ली में हुए थे, जबकि महिलाओं का ट्रायल 10 जुलाई को बेंगलुरु के SAI सेंटर में आयोजित किया गया था।
बता दें कि पुरुष टीम में पवन सहरावत और नवीन कुमार, जबकि महिला टीम में सोनाली विष्णु शिंगटे और रितु नेगी एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं के अभियान का नेतृत्व करेंगी।
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीमें
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम : नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, नवीन कुमार, पवन सहरावत, सुनील कुमार, नितिन रावल, आकाश शिंदे।
भारतीय महिला कबड्डी टीम : अक्षिमा, ज्योति, पूजा, पूजा, प्रियंका, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल प्रदीप शिंदे, सोनाली विष्णु शिंगत।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 August 2023 at 22:00 IST