अपडेटेड 17 August 2024 at 22:40 IST

पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के सपोर्ट में अरशद नदीम का बड़ा बयान, कहा- हमें उनके लिए…

2024 पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के सपोर्ट में लिए बड़ी बात कही है।

Follow :  
×

Share


अरशद नदीम | Image: pti

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने कहा कि शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं की जरूरत है। व्यक्तिगत खेलों में पाकिस्तान का पहला स्वर्ण पदक विजेता बनने के बाद नदीम पर पैसे और उपहारों की बारिश हो रही है। उन्हें अब तक 28 करोड़ (पाकिस्तानी) रुपये से ज्यादा की पुरस्कार राशि के साथ कई कार उपहार में मिली हैं।

नदीम व्यक्तिगत उपहारों से परे चाहते हैं कि सरकार उनके गृहनगर मियां चन्नू में एक आधुनिक ट्रैक एवं फील्ड स्टेडियम और महिलाओं के लिए एक विश्वविद्यालय के उनके अनुरोध को पूरा करे। नदीम ने एक पाकिस्तानी चैनल पर कहा- 

हमें अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महिलाओं और यहां तक कि पुरुषों के लिए सुविधाओं की सख्त जरूरत है। युवा खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी रशीदा के साथ आए नदीम से ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने पर उनके ससुर द्वारा उपहार में दी गई भैंस के बारे में भी पूछा गया। इस 27 साल के खिलाड़ी ने चेहरे पर मुस्कान के साथ इसके जवाब में कहा- 

मैं घोषणा से थोड़ा आश्चर्यचकित हुआ था। मेरे ससुर बहुत अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास बहुत सारी जमीन है... काश उन्होंने मुझे भैंस के बदले चार पांच एकड़ कृषि भूमि दी होती।

बता दें कि अरशद नदीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर के रिकॉर्डतोड़ थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जबकि भारत के नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर के साथ दूसरे पर रहे थे और सिल्वर मेडल जीता था। 

ये भी पढ़ें- IPL में 4 साल बाद होगी इस बड़े नियम की वापसी! धोनी पर पड़ेगा असर, BCCI के प्लान पर CSK बोला- हमने…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 22:40 IST