अपडेटेड 4 June 2024 at 23:02 IST

टेनिस की दुनिया से बड़ी खबर, फ्रेंच ओपन से बाहर हुए दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मौजूदा फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं। वो चोट लगने के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।

Follow :  
×

Share


फ्रेंच ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच | Image: AP-File

Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) दाहिने घुटने में चोट के कारण मंगलवार को फ्रेंच ओपन (French) से बाहर हो गए हैं, जिससे खिताब के बचाव के मौके के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान को भी गंवा देंगे। फ्रेंच ओपन (French Open) के आयोजकों ने बताया कि जोकोविच के दाहिने घुटने के ‘मीडियल मेनिस्कस’ में चोट है। इस चोट की गंभीरता का पता MRI जांच के दौरान चला। जोकोविच को ये चोट वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान के खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के खिलाफ चौथे दौर में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक चले मैच के दौरान लगी थी।

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को बुधवार को क्वार्टर फाइनल में दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रूड से मुकाबला करना था। रूड को अब वॉकओवर मिल गया है और सेमीफाइनल में उनका सामना रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर ज्वेरेव या 11वें स्थान के खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर से होगा। 

पहली बार बनेगा नया फ्रेंच ओपन चैंपियन

रोलां गैरो के बेताज बादशाह कहे जाने वाले 14 बार के चैंपियन राफेल नडाल के पहले दौर में हारने के बाद अब तीन बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन जोकोविच के चोट के कारण हटने से ये तय हो गया कि पुरुष वर्ग में कोई खिलाड़ी पहली बार यहां चैंपियन बनेगा। इस दौड़ में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज यानिक सिनर सबसे आगे है। सिनर ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में 10वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-2, 6-4, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल  का टिकट कटाया। वो अगले सप्ताह जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर जोकोविच की जगह लेंगे।

सिनर ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता और वह शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं। जोकोविच को पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण परेशानी हो रही है। सेरुंडोलो के खिलाफ मैच के दौरान घुटने की दर्द के कारण उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया था। वह अपने प्रशिक्षक से इलाज के बाद खेल में वापस लौटे। 37 साल के जोकोविच ने सोमवार शाम कहा था कि उन्हें नहीं पता कि कल क्या होगा या कल के बाद, क्या वो कोर्ट पर उतर पाएंगेगा और खेल पाएंगे या नहीं। आप जानते हैं, उन्हें ऐसी ही आशा है। 

ये भी पढ़ें- रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक के लिए बालाजी को अपना जोड़ीदार चुना

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 June 2024 at 23:02 IST