अपडेटेड 21 August 2024 at 21:20 IST

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार नीरज चोपड़ा, लाएंगे गोल्ड?

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब लुसाने डायमंड लीग के लिए तैयार हैं, जहां उनकी नजरें गोल्ड पर होंगी।

Follow :  
×

Share


नीरज चोपड़ा | Image: AP

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग मीट में फिर भाग लेंगे और अगले महीने सत्रांत डायमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।

लंबे समय से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे नीरज ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड पदक अपने नाम किया था। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सत्र की समाप्ति के बाद होगा।

नीरज 2022 में डाइमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डाइमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

मौजूदा सत्र का डायमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा। 5 सितंबर को ज्यूरिख में एक और डाइमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है।

ओलंपिक के तुरंत बाद शुरू की तैयारी

10 मई को दोहा डाइमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वो 7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। 8 अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षण शुरू कर दिया और चोट की समस्या के बावजूद इस सत्र को शानदार तरीके से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

नीरज ने पिछले हफ्ते कहा था- 

मैं डायमंड लीग से पहले प्रशिक्षण के लिए स्विट्जरलैंड आया। सौभाग्य से मेरी चोट गंभीर नहीं हुई, क्योंकि मैंने उसका अतिरिक्त ध्यान रखा। मैंने अधिकतर अन्य एथलीटों की तरह अपना सत्र जारी रखने के बारे में सोचा। सत्र समाप्त होने में अभी एक महीना बाकी है। मैं अपने खाली समय में डॉक्टरों के पास जाऊंगा।

इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर 

नीरज का मुकाबला लुसाने में शीर्ष खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था।

नदीम 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। ये एकमात्र डायमंड लीग प्रतियोगिता और साथ ही ओलंपिक के अलावा एकमात्र टूर्नामेंट था, जिसमें नदीम ने इस सत्र में हिस्सा लिया था। वो तालिका में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। टोक्यो में रजत पदक जीतने के बाद पेरिस में 88.50 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहने वाले वाडलेच डायमंड लीग खिताब को बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और वह लंबे थ्रो करने में सक्षम हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता था और वह अपने करियर में पहले ही 90 मीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सरकार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में तख्तापलट, हसीना के करीबी की गई कुर्सी; अब किसके हाथ BCB की कमान?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 21:20 IST