अपडेटेड 30 March 2024 at 23:38 IST
Football: मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आई लीग खिताब जीतने से एक जीत दूर
कोलकाता का मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आई लीग खिताब जीतने से अब महज एक जीत दूर है। शनिवार को इंटर काशी के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद वो जीत से एक कदम दूर है।
Mohammedan Sporting Club one win away from winning the I-League Title: इंटर काशी से 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग अब आई लीग फुटबॉल खिताब जीतने से एक जीत दूर है। स्पोर्टिंग को बाकी तीन मैचों में तीन अंक और हासिल करने होंगे।
दूसरी ओर श्रीनिधि डेक्कन अगर रविवार को राजस्थान यूनाइटेड से हार जाती है तो कोलकाता का क्लब स्पोर्टिंग पहली बार आई लीग खिताब जीत लेगा। इंटर काशी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच शनिवार, 30 मार्च को नैहाटी में हुए मुकाबले की बात करें तो इसमें मोहम्मडन के लिए एलेक्सिस गोमेज ने आठवें मिनट में गोल दागा, जबकि इंटर काशी के लिये 83वें मिनट में बार्को ने बराबरी का गोल दागा।
वहीं रीयल कश्मीर एफसी ने नेरोका एफसी को 3-0 से हराकर उसे दूसरी श्रेणी में धकेल दिया। कश्मीर के लिए नोहेरे क्रिजो ने 35वें, हैदर युसूफ ने 45वें और शहर शाहीन ने 67वें मिनट में गोल दागे। इस हार के बाद मणिपुर की नेरोका एफसी 21 मैचों में 13 अंक लेकर 12वें स्थान पर है। इस सीजन में उसने चार मैच जीते, एक ड्रॉ खेला और 16 गंवाए। अब उसे तीन ही मैच खेलने है और सभी जीतने पर भी वह दूसरी श्रेणी में खिसकने से नहीं बच सकती।
वहीं कश्मीर की टीम ने चार ड्रॉ खेलने के बाद जीत दर्ज की। उसका अपराजेय अभियान 9 मैचों का हो गया है। उसके 22 मैचों में 40 अंक हैं और वो तालिका में दूसरे स्थान पर है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 23:38 IST