अपडेटेड 12 January 2026 at 23:59 IST
पाकिस्तानी क्रिकेटर की हुई फजीहत... BBL में जबरन कराया गया रिटायर्ड आउट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक- VIDEO वायरल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोरदार झटका लगा है। बिग बैश लीग (BBL) में धीमी बल्लेबाजी के कारण उन्हें रिटायर्ड आउट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिजवान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) खेल रहे हैं। इस चर्चित लीग में वो मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं। इस लीग मैच में रिजवान के साथ ऐसा हुआ, जिसे देखर हर कोई उनका मजाक उड़ाने लगे। रिजवान के लिए ये काफी बुरा पल था। वह निराश होते हुए पवेलियन लौटे।
बिग बैश लीग में मेलबर्न की टीम सोमवार, 12 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान पर उतरी। इस मैच में जब मोहम्मद रिजवान बैटिंग कर रहे थे, लेकिन टीम ने उन्हें बल्लेबाजी के दौरान बीच मे ही वापस बुला लिया, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो देखने के बाद कई लोग रिजवान का मजाक भी उड़ाने लगे।
मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट कर दिया गया
दरअसल, मोहम्मद रिजवान जब सिडनी थंडर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया। रिजवान इस मैच में बहुत धीमा खेल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड आउट करके वापस बुला लिया गया। इस मैच में उन्होंने 23 गेंदों पर 26 रन ही बनाए थे। रिजवान के लिए ये काफी बुरा पल था। वह निराश होते हुए पवेलियन लौटे।
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
मोहम्मद रिजवान को जैसे ही रिटायर्ड आउट उसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। एक्स पर एक यूजर ने लिखा 'पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपमानित होने की उनकी आदत।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा 'रिजवान जैसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए यह सरासर अपमान है। वैसे भी आज उसका दिन नहीं था। जायज भी है। अन्य यूजर ने लिखा 'ऑस्ट्रेलियाई लोग पाकिस्तानी लोगों को धमका रहे हैं।'
टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदें खत्म हो सकती हैं
एक समय पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीम के कप्तान रहे मोहम्मद रिजवान पिछले कई महीनों से खराब फर्म में चल रहे हैं। मोहम्मद रिजवान का खराब फर्म बिग बैश लीग (BBL) में भी जारी है। ऐसे में अगर उनका खराब फर्म जारी राहत है, तो टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का सपना भी टूट सकता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 21:58 IST