अपडेटेड 20 August 2024 at 17:23 IST
शूटिंग की चैंपियन मनु भाकर ने डांस में मचाया गदर, 'काला चश्मा' गाने पर बच्चों संग जमकर नाची; VIDEO
पेरिस ओलंपिक में भारत को दो-दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने डांस में गदर मचाया है। वो 'काला चश्मा' गाने पर जमकर थिरकती नजर आईं हैं।
Manu Bhaker: खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक (Olympics) में देश को एक नहीं, बल्कि दो-दो मेडल दिलाने वाली युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) इन दिनों ब्रेक पर हैं। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पिछले दिनों ही ओलंपिक के बाद ब्रेक लेने का फैसला किया था।
ब्रेक के दौरान भारत की स्टार खिलाड़ी शूटिंग से दूर अपनी लाइफ एंजॉय कर रही है, हालांकि वो लगातार सम्मान समारोह में भी शिरकत कर रही हैं। अभी कल ही राखी पर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने अपनी कूकिंग यानि खाना बनाने का वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया था और अब मनु ने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान किया है। भारतीय शूटर मनु भाकर ने डांस में गदर मचाया है।
डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhaker) पेरिस ओलंपिक की सफलता इस समय अपनी सफलता का जश्न मनाने में व्यस्त हैं, लेकिन इस बीच वो खूब एंजॉय भी कर रही हैं। मनु भाकर हाल ही में चेन्नई के एक स्कूल में सम्मान समारोह में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने कुछ स्कूली बच्चियों के साथ मशहूर बॉलीवुड गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप मनु भाकर को स्कूली छात्राओं के साथ थिरकते देख सकते हैं।
भाकर के दिल्ली में अक्टूबर में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग न लेने की संभावना है, क्योंकि उन्होंने तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने कहा था-
मुझे नहीं पता कि वो अक्टूबर में शूटिंग विश्व कप में होगी या नहीं, क्योंकि वो तीन महीने का ब्रेक ले रही है। ये एक सामान्य ब्रेक है, वो लंबे समय से ट्रेनिंग कर रही थी।
मनु भाकर का खाना बनाने का वीडियो
बता दें कि 22 साल की मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचा था। वो ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 17:23 IST