अपडेटेड 20 March 2024 at 23:44 IST

स्विस ओपन में श्रीकांत-लक्ष्य का जलवा बरकरार, दूसरे राउंड में की एंट्री

स्विट्जरलैंड में खेले जा रहे स्विस ओपन टूर्नामेंट भारत के किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन का जलवा कायम है। दोनों ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन स्विस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे | Image: X@BAI_Media

Kidambi Srikanth and Lakshya Sen in second round of Swiss Open: पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत और अच्छे फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में एंट्री कर ली। 

श्रीकांत ने चीनी ताइपे के प्रतिद्वंद्वी को हराया

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने स्विट्जरलैंड के बासेल में चीनी ताइपे के विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी वांग जु वेइ को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 21-18 से हराया। श्रीकांत की अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सात मुकाबलों में ये छठी जीत है। उनका अगला मुकाबला मलेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली जी जिया से होगा।

लक्ष्य सेन ने जुन हाओ को चटाई धूल

पिछले दो टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य सेन में मलेशिया के लियोंग जुन हाओ को 62 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 15-21 21-11 से पराजित किया। वह अगले मैच में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से भिड़ेंगे।

महिला वर्ग में भारत का शानदार प्रदर्शन

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की मेइलिसा ट्रायस पुस्पिटासारी और राचेल एलेस्या रोज को 21-18, 12-21, 21-19 से हराया। उनका अगला मुकाबला जापान की रुई हिरोकामी और युना काटो से होगा। महिला युगल में ही प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की हुआंग यू हसुन और लियांग टिंग यू को 21-13, 21-19 से हराया।

इससे पहले मंगलवार को भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अमेरिका के एनी शू और कैरी शू को सीधे गेम में हराकर महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई। पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड ओपन से पहले दौर में बाहर हुई भारतीय जोड़ी ने 39 मिनट में 21-15, 21-12 से जीत दर्ज की। महिला युगल में तीन अन्य भारतीय जोड़ियों को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा ।

ये भी पढ़ें- ‘वो सब काफी चुलबुले थे’, जुरेल, सरफराज और आकाशदीप के साथ रोहित ने बताया अपना एक्सपीरियंस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 23:44 IST