अपडेटेड 20 November 2024 at 20:26 IST
करण सिंह हमवतन आदित्य को हराकर ITF कलबुर्गी ओपन के दूसरे दौर में
चौथी वरीयता प्राप्त भारत के करण सिंह ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में हमवतन आदित्य बालसेकर को हराकर आईटीएफ कलबुर्गी टेनिस ओपन क
Tennis News: चौथी वरीयता प्राप्त भारत के करण सिंह ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में हमवतन आदित्य बालसेकर को हराकर आईटीएफ कलबुर्गी टेनिस ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई।
करण को पहले सेट में आदित्य से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन वो टाईब्रेकर में 7-6 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने हालांकि दूसरे सेट में तीन बार आदित्य की सर्विस तोड़ी और इसे 6-0 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
स्थानीय खिलाड़ी एसडी प्रज्जवल देव ने कल शाम युगल में मिली हार से उबरते हुए एकल वर्ग में जापान के काजुकी निशिवाकी को 6-2, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में उनका समना दूसरे वरीय रूस के बोगडेन बोबरोव से होगा। तीसरे वरीय इगोर एगाफोनोव को टखने की चोट के कारण सिद्धार्थ रावत के खिलाफ मुकाबले के दूसरे सेट के बीच से हटना पड़ा। उनके अलावा अन्य सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 November 2024 at 20:26 IST