अपडेटेड 26 December 2023 at 18:46 IST

वकार यूनुस और डेल स्टेन से ज्यादा खतरनाक है ये गेंदबाज, नहीं हो रहा यकीन तो देखें ये रिकॉर्ड

सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। Kagiso Rabada के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

Follow :  
×

Share


कगिसो रबाडा | Image: PTI

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले मुकाबले में प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरी पिच पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सबसे ज्यादा प्रभावित स्टार पेसर कगिसो रबाडा ने किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी शॉट गेंद की जाल में फंसाकर भारत को तगड़ा झटका दिया।

सेंचुरियन टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे कगिसो रबाडा का एक रिकॉर्ड सामने आया है जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अभी से मॉडर्न युग के महान गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका के बॉलर टेस्ट मैचों में स्ट्राइक रेट के मामले में दो महान गेंदबाज वकार यूनुस और डेल स्टेन से भी बेहतर साबित हुए हैं।

वकार और स्टेन से बेहतर रबाडा का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट से बॉलिंग करने वालों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा टॉप पर हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले में उन्होंने अपने देश के ही महान बॉलर डेल स्टेन और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस को पीछे छोड़ा है। रबाडा ने 61 टेस्ट की 109 पारियों में 39.40 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 285 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर डेल स्टेन हैं जिन्होंने 42.4 की स्ट्राइक रेट से 439 विकेट लिए हैं और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के वकार यूनुस हैं जिन्होंने 43.5 की स्ट्राइक रेट से 373 टेस्ट विकेट चटकाए हैं।

रबाडा ने खोला 'पंजा', मुश्किल में टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चल रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया संकट में दिख रही है। प्रोटियाज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। ओपनर रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर रबाडाका शिकार बने। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी सस्ते में निपट गए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लंच के बाद दोनों तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का शिकार बने। इसके बाद भी रबाडा का जलवा कायम रहा और उन्होंने शार्दुल ठाकुर को चलता कर अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 14वां 'पंजा' खोला। 

इसे भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली ने रचा इतिहास तो ICC पर क्यों भड़के इरफान? फैंस का भी मिला समर्थन


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2023 at 18:46 IST