अपडेटेड 30 April 2025 at 22:41 IST
चहल ने IPL में दूसरी हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, फिर भी नहीं टूटा ये रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने 3 बार किया है ये करिश्मा
Yuzvendra Chahal Hattrick: युजवेंद्र चहल ने एमएस धोनी, दीपक हुड्डा और अंशुल कंबोज का विकेट लेकर लेकर हैट्रिक पूरी की।
Yuzvendra Chahal Hattrick: पंजाब किंग्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उन्होंने ये स्पेशल कारनामा कर बता दिया कि क्यों वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। चहल ने एक ओवर में चार विकेट लेकर मैच का रंग-रूप ही बदल दिया और चेन्नई सुपर किंग्स को 200 रन का आंकड़ा नहीं छूने दिया।
युजवेंद्र चहल ने ये स्पेशल उपलब्धि CSK की बैटिंग पारी के 19वें ओवर में हासिल की। उनकी पहली गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने छक्का जड़ा, लेकिन उसके बाद 'चतुर' चहल ने माही को अपनी फिरकी में फंसा लिया। पंजाब किंग्स के स्पिनर ने इस ओवर में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
युजवेंद्र चहल का IPL में 'डबल हैट्रिक'
युजवेंद्र चहल ने एमएस धोनी, दीपक हुड्डा और अंशुल कंबोज का विकेट लेकर लेकर हैट्रिक पूरी की। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्टार स्पिनर ने आईपीएल में ये कारनामा किया है। इससे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए चहल ने हैट्रिक ली थी।
IPL में किसके नाम सबसे अधिक हैट्रिक?
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपनी दूसरी हैट्रिक ली, लेकिन इस मामले में वो अभी भी पूर्व दिग्गज स्पिनर से पीछे हैं। हम बात कर रहे हैं अमित मिश्रा की, जिन्होंने IPL में तीन बार ये करिश्मा किया है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक लेकर सनसनी मचाई थी। दिलचस्प बात ये है कि इस स्पेशल क्लब में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। युवी ने एक ही सीजन (2009) में बड़ा कारनामा किया था।
चहल ने तोड़ा सुनील नरेन का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार किसी मैच में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल ने 9वीं बार ये कारनामा किया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 8 बार ये काम किया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
9 - युजवेंद्र चहल
8 - सुनील नरेन
7 - लसिथ मलिंगा
6 - कगिसो रबाडा
इसके अलावा चहल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले 2008 में लक्ष्मीपति बालाजी ने ये स्पेशल कारनामा किया था।
इसे भी पढ़ें: MS Dhoni: चेन्नई में आखिरी बार खेल रहे धोनी? कमेंटेटर के कान में ऐसा क्या बोल दिया, VIDEO ने मचाई सनसनी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 22:41 IST