अपडेटेड 9 May 2024 at 18:34 IST

'सब्र रखो, तुम्हारा टाइम आने वाला है', IPL में जलवा दिखा रहे इस धांसू खिलाड़ी के नाम युवराज का पैगाम

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने IPL में बल्ले के साथ धमाका कर रहे एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। युवराज ने बड़ी बात बोली है।

Follow :  
×

Share


युवराज सिंह ने एक युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ | Image: PTI-File

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा गुजर रहा है। विदेशी खिलाड़ी तो धमाल मचा ही रहे हैं, लेकिन कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने भी अपना जलवा दिखाया है। 

सभी 10 फ्रेंचाइजियों में ऐसा कोई न कोई भारतीय खिलाड़ी है, जिसका प्रदर्शन शानदार रहा है और इसी में एक नाम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने IPL 2024 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। उनके आइडल और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी अभिषेक (Abhishek) से काफी खुश हैं। अभिषेक की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धांसू पारी के बाद युवराज ने उनकी जमकर तारीफ की है। युवराज ने क्या कहा है, आइए आपको बताते हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में IPL मुकाबला खेला गया, जिसमें अभिषेक के बल्ले ने ऐसी आग उगली कि गेंदबाजों की वाट लग गई। अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और उनकी दशा और दिशा बिगाड़ डाली। अभिषेक ने चौकों और छक्कों की ऐसी बरसात की कि लखनऊ की हवा टाइट कर दी। अभिषेक की इसी आक्रामक पारी को देखकर उनके आइडल युवराज सिंह बेहद खुश हुए और खुद को अभिषेक की तारीफ किए बिना रोक नहीं पाए। युवराज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

बहुत बढ़िया अभिषेक शर्मा। कंसिस्टेंट रहो और सब्र रखो। तुम्हारा टाइम पास है। 

इसके अलावा युवराज सिंह ने ट्रेविस हेड की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा- 

ट्रेविस हेड तुम किस ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहे हो मेरे दोस्त। 

बता दें कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं थी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बल्ले के साथ ऐसा तूफान मचाया कि लखनऊ को उड़ा डाला। मेहमान टीम लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पूरे 20 ओवर में 165 रन बनाए, वहीं हैदराबाद ने हेड और अभिषेक की तूफानी पारियों के दम पर महज 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 167 रन बना दिए और 10 विकेट से मैच जीत लिया। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: लोकसभा चुनाव में 400 पार के दावों के बीच आईपीएल में क्यों ट्रेंड करने लगा 300 पार का नारा?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 18:26 IST