अपडेटेड 23 April 2024 at 14:42 IST

यशस्वी जायसवाल का T20 वर्ल्ड कप टिकट कन्फर्म! पहले शतक ठोका फिर रोहित से कह दी दिल की बात

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 104 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा से अपनी दिल की बात बोल दी।

Follow :  
×

Share


यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा | Image: ipl/bcci

Yashasvi Jaiswal-Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को RR ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से धो दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा। 104 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा से अपनी दिल की बात बोल दी।

मुंबई बनाम राजस्थान मैच के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि टीम इंडिया के वर्तमान स्टार रोहित शर्मा और फ्यूचर स्टार यशस्वी जायसवाल एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले यशस्वी जायसवाल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाका करने के बाद आईपीएल में उनका बल्ला कुछ दिनों के लिए खामोश रहा। हालांकि, अब वो फॉर्म में लौट चुके हैं और IPL करियर में दूसरा शतक ठोकते ही उन्होंने बड़ी समझदारी की बात कर दी।

यशस्वी ने रोहित से कही दिल की बात

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। मैच के बाद हिटमैन ने अपने साथी ओपनर को गले भी लगाया था। इस वीडियो में देख सकते हैं कि जायसवाल कह रहे हैं कि 'मैच जीतना महत्वपूर्ण है बस! और कुछ नहीं चाहिए।'

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस 23 साल के यशस्वी जायसवाल की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा इन बच्चों को टीम वर्क के बारे में कुछ बेहतरीन बातें सिखा रहे हैं हमारा भविष्य अच्छे हाथों में है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आखिरकार, हम एक ऐसे युग की ओर बढ़ रहे हैं जो हमें व्यक्तिगत मील के पत्थर पर टीम के रिकॉर्ड की तलाश करने पर मजबूर करेगा। और यह केवल तभी होगा, खासकर क्रिकेट जैसे टीम गेम में, जब खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खेलते हैं और जीतने के लिए टीम क्या चाहती है, उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।''

टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी की सीट कन्फर्म

आईपीएल 2024 से पहले यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से पिछले कुछ मुकाबलों में धमाका कर रहे थे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल 2024 के कुछ मैचों में संघर्ष करने के बाद एक बार फिर उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। ऐसे में ये कयास लगाई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका टिकट पक्का है और वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुनील नारायण T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने लगाई थी गुहार, अब खुद दे दिया जवाब

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 14:42 IST