अपडेटेड 25 May 2024 at 20:11 IST

बारिश से धुल जाएगा IPL 2024 फाइनल? रेन बनी विलेन तो KKR या SRH, कौन बनेगा विजेता; यहां सारे जवाब

क्या KKR और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 फाइनल में बारिश की संभावना है और अगर बारिश आती है तो विजेता कौन होगा, इन सवालों के जवाब फैंस जानना चाहते हैं।

Follow :  
×

Share


SRH बनाम KKR के बीच होने वाले IPL 2024 फाइनल में बारिश की कितनी संभावना? | Image: IPL

IPL 2024: 73 मैचों और 66 दिनों के लंबे सफर के बाद आखिरकार वो पल आ गया है, जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। क्रिकेट फैंस को IPL के दो फाइनलिस्ट मिल गए हैं। IPL 2024 के खिताब के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर होगी। 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली KKR और पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली SRH के बीच रविवार, 26 मई को चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर खिताबी भिड़ंत होने वाली है। खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार नजर आ रही हैं, हालांकि KKR का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि KKR ने IPL 2024 सीजन में पिछले दोनों मैचों में SRH को हराया है। चाहे लीग चरण की बात हो या क्वालीफायर 1 की। दोनों ही मौकों पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को धूल चटाई, इसलिए कोलकाता को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा विजेता?

फैंस को एक बार फिर कोलकाता और हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। क्वालीफायर 1 के बाद अब दोनों टीमों के बीच फाइनल होने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमों के फैंस काफी बेताब हैं, लेकिन बारिश को लेकर फैंस परेशान हैं। दरअसल मौजूदा IPL सीजन में कई मैचों में बारिश खलल डाल चुकी है। बारिश की वजह से कई मैच रद्द भी हो चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या IPL 2024 फाइनल भी बारिश से धुल जाएगा। अगर बरसात विलेन बनती है तो विजेता कौन होगा, इन सब सवालों का जवाब इस रिपोर्ट में है। 

क्या है चेन्नई के मौसम का हाल? 

चेन्नई में IPL 2024 फाइनल को लेकर हर कोई ये जानना चाहता है कि कहीं इस मैच में तो बारिश खलल नहीं डालेगी। तो हम आपको कल यानि 26 मई के दिन चेन्नई के मौसम के बारे में बता देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेपॉक में कल का दिन गर्म रहेगा। धूप रहेगी। शाम तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, हालांकि 97% चांस बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के भी हैं। ऐसा अनुमान है कि मैच पर बारिश का असर पड़ने की 3 प्रतिशत संभावना है, हालांकि ऐसा कुछ होने की संभावना नहीं जताई गई है, जिससे खेल बाधित हो।

IPL 2024 फाइनल के लिए रिजर्व डे

वैसे चेपॉक में रात के दौरान 31 से 35 डिग्री तक सामान्य तापमान बने रहने की उम्मीद है। यानि ज्यादा उम्मीद बारिश की रुकावट के बिना मैच होने की है, लेकिन अगर बारिश खेल बिगाड़ती है। बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो इसके लिए भी उपाय किए गए हैं। दरअसल BCCI की ओर से IPL 2024 फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानि अगर बारिश की वजह से 26 मई को मैच नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच कराया जाएगा। इतना नहीं रिजर्व डे वाले दिन भी 120 मिनटों यानि दो घंटे के समय का अलग से प्रावधान किया गया है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: KKR-SRH में खिताबी भिड़ंत, कौन बनेगा चैंपियन? दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 19:15 IST