अपडेटेड 22 May 2024 at 09:54 IST

IPL 2024 प्लेऑफ में डॉट गेंद की जगह क्यों दिख रहे पेड़, कब हुई इसकी शुरुआत और क्या है मकसद?

KKR बनाम SRH के बीच हुए पहले क्वालिफायर मैच के दौरान प्रत्येक डॉट बॉल के स्कोर ग्राफिक्स पर हरे पेड़ों के प्रतीक दिखाई दिए।

Follow :  
×

Share


आईपीएल 2024 में डॉट गेंद की जगह पेड़ क्यों | Image: ipl/bcci

IPL 2024 Playoffs Tree Sign: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली KKR ने SRH को बुरी तरह पटखनी दी और 26 मई को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के दौरान फैंस का ध्यान स्कोरबोर्ड पर गया जहां कुछ बदलाव देखकर सब हैरान हो गए ।

KKR बनाम SRH के बीच हुए पहले क्वालिफायर मैच के दौरान प्रत्येक डॉट बॉल के स्कोर ग्राफिक्स पर हरे पेड़ों के प्रतीक दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर फैंस हैरान होकर पता लगाने लगे कि आखिर ये बदलाव क्यों है और इसके पीछे की वजह क्या है।

डॉट गेंद की जगह पेड़ क्यों?

बता दें कि यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की हरित पहल का एक हिस्सा था। बीसीसीआई ने टाटा समूह के साथ साझेदारी करते हुए तीन प्लेऑफ और फाइनल के दौरान फेंकी गई प्रत्येक डॉट बॉल पर 500 से अधिक पेड़ लगाने का वादा किया है।

BCCI ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से इस अनोखी पहल की शुरुआत की थी। पर्यावरण के लिए उठाए गए इस कदम के बारे में जानकर फैंस भारतीय क्रिकेट बोर्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर 1 में 84 डॉट बॉल देखी गई थीं, जिसमें 42,000 पौधे लगाए गए थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी थी।

KKR बनाम SRH मैच में क्या हुआ?

कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालिफायर-1 की बात करें तो SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को मिचेल स्टार्क ने शून्य पर आउट कर सनराइजर्स को करारा झटका दिया। इस झटके से SRH उभर नहीं सकी। दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा भी अगले ओवर में चलते बने। SRH जैसे-तैसे 159 रनों तक पहुंची जिसे KKR ने 13.4 ओवर में 8 विकेट रहते चेज कर लिया। चार ओवर में 34 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले स्टार्क को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।

RCB और RR के बीच एलिमिनेटर मुकाबला

मंगलवार को आईपीएल 2024 प्लेऑफ का दूसरा मैच खेला जाएगा। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि RCB लगातार 6 मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है, वहीं संजू सैमसन की RR मई में अभी तक एक भी मैच जीत नहीं सकी है। 

इसे भी पढ़ें: काम आ गई गौतम गंभीर की क्लास, फाइनल में पहुंची KKR तो वायरल हुआ 2 महीने पहले का ये VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 09:54 IST