अपडेटेड 15 April 2023 at 20:32 IST

कौन हैं वैशाख विजय कुमार? RCB के गेंदबाज ने IPL डेब्यू पर गेंदबाजी से मचाया तहलका

Who Is Vijaykumar Vyshak: वैशाख विजय कुमार (Vijaykumar Vyshak) ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

Follow :  
×

Share


PC: Vijaykumar Vyshak | Image: self

Who Is Vijaykumar Vyshak: इंडियन प्रीमियम लीग, एक ऐसा मंच जहां युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलता है। दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में RCB के लिए अपने डेब्यू आईपीएल मैच में गेंदबाज वैशाख विजय कुमार (Vijaykumar Vyshak) ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वैसे तो इस मुकाबले में सारा लाइमलाइट विराट कोहली के नाम रहा, लेकिन जब बॉलिंग की बारी आई तो विजय कुमार ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया। 

आईपीएल में डेब्यू कर रहे वैशाख विजय कुमार ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को पवेलियन की राह दिखाई। 

RCB vs DC: कौन हैं वैशाख विजय कुमार?

बता दें कि वैशाख विजय कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बल्लेबाज रजत पाटीदार के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दाएं हाथ के पेसर को प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से कुबूल किया। 

वैशाख विजय कुमार की गेंदबाजी को देखकर RCB के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इस गेंदबाज को पहले 3 मैचों में क्यों नहीं मौका दिया गया। विजय कुमार को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने अब तक कुल 10 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 38 विकेट चटकाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं। 

बैंगलोर ने दिल्ली को हराया 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुकाबले में अपना जलवा दिखाया और आईपीएल 2023 का तीसरा अर्धशतक जड़ा। फील्डिंग में भी किंग कोहली का जलवा रहा और उन्होंने 3 कैच पकड़े। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: मनीष पांडे हुए आउट तो खुशी में दौड़े कोहली, अनुष्का ने दिया SHOCKING रिएक्शन

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 April 2023 at 20:32 IST