अपडेटेड 31 March 2023 at 22:43 IST

कौन हैं Tushar Deshpande? जिनपर धोनी ने खेला दांव, बने IPL 2023 के पहले 'Impact Player'

IPL 2023 Impact Player Rule: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। दाएं हाथ के पेसर IPL 2023 में इस्तेमाल किए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Follow :  
×

Share


PC: BCCI | Image: self

Tushar Deshpande IPL 2023 Impact Player Rule: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। दाएं हाथ के पेसर IPL 2023 में इस्तेमाल किए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने। CSK के कप्तान एमएस धोनी ने पहली इनिंग के खत्म होने के बाद ये फैसला लिया। देशपांडे ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू की जगह ली।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस के बाद जिन 5 खिलाड़ियों को बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' के विकल्प में नाम दिया था उसमें तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे और निशांत सिंधु का नाम शामिल था। दूसरी ओर, जीटी ने बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत को उनके विकल्प के रूप में नामित किया। 

तुषार देशपांडे बने IPL 2023 के पहले 'इम्पैक्ट प्लेयर'

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर गुजरात टाइटंस के खिलाफ बॉलिंग करने आए तुषार देशपांडे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल ने उनकी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। तुषार के इस ओवर में कुल 14 रन बने। 

क्या है  Impact Player Rule?

'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के तहत अब टीमों को खेल के किसी भी समय अंतिम एकादश में किसी खिलाड़ी को रिप्लेस करने की अनुमति होगी। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकता है लेकिन कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं होगा। 

टॉस के वक्त कमेंटेटर रवि शास्त्री ने महान कप्तान रहे एमएस धोनी से इम्पैक्ट प्लेयर रूल के बारे में सवाल किया। इसपर कैप्टन कूल ने कहा कि यह (इम्पैक्ट प्लेयर) होना लग्जरी है। निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियम की वजह से ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'माही मार रहा है', आखिरी ओवर में Dhoni का दिखा पुराना अंदाज, गूंज उठा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 March 2023 at 22:43 IST