अपडेटेड 10 April 2024 at 09:20 IST

कौन हैं नीतीश रेड्डी? 20 साल के बल्लेबाज ने कूटे इतने रन, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

Nitish Reddy SRH: मुश्किल हालात में बैटिंग करने उतरे नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 182 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

Follow :  
×

Share


कौन हैं नीतीश रेड्डी | Image: ipl/bcci

Who is Nitish Reddy: आईपीएल 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH के 20 वर्षीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने महफिल लूट ली। मुश्किल हालात में बैटिंग करने उतरे नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 182 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में नीतीश रेड्डी छाए रहे। बल्ले से धमाका करने के बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और फील्डिंग से भी सबको प्रभावित किया। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

कौन हैं नीतीश रेड्डी?

26 मई 2003 को जन्मे नीतीश रेड्डी ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो रेड्डी आंध्र के लिए खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेकर उन्होंने पहली बार सुर्खियां बटोरी थी। नीतीश रेड्डी को 2023 सीजन से पहले ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर सनराइजर्स हैदराबाद ने साइन किया था। रेड्डी ने आईपीएल में अपने पहले सीजन के बाद अपने परिवार को एक कार उपहार में दी थी। बैटिंग आइकन विराट कोहली रेड्डी के आदर्श हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने लिस्ट-ए डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक बनाया। SRH के खिलाफ मुकाबले में 20 साल के युवा बल्लेबाज ने 172.97 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े।

आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा

बता दें कि SRH के नीतीश रेड्डी पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने आईपीएल में किसी एक मैच में 50 से ज्यादा रन, एक विकेट और एक कैच भी पकड़ा है। यूं कहें कि नीतीश रेड्डी पंजाब किंग्स के खिलाफ पूरे मैच में छाए रहे तो गलत नहीं होगा।

रोमांचक मैच में SRH को मिली जीत

अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की और वो अब पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर हैं। वहीं पांच में से तीन मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स छठे नंबर पर पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ें: Hardik Pandya को कड़ी चुनौती देने को तैयार है IPL का ये स्टार, T20 वर्ल्ड कप टीम में चयन की उठी मांग


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 07:16 IST