अपडेटेड 19 April 2024 at 15:45 IST

कौन हैं ये 'मिस्ट्री गर्ल'? कोई जोड़ रहा शुभमन से नाता तो कोई कर रहा इस एक्ट्रेस से तुलना, जानें सच

आईपीएल 2024 में एक 'मिस्ट्री गर्ल' की एंट्री हो गई है। गुजरात बनाम दिल्ली मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

Follow :  
×

Share


कौन हैं गुजरात टाइटंस की मिस्ट्री गर्ल? | Image: social media

Gujarat Titans Mystery Girl Video: आईपीएल 2024 में पिछले बार की रनर अप टीम गुजरात टाइटंस संघर्ष करते दिख रही है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल की टीम सिर्फ 89 रनों पर ढेर हो गई। DC ने महज 8.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया। साफ शब्दों में कहें तो ये मैच बेहद बोरिंग रहा, लेकिन कैमरे पर एक ऐसा लम्हा कैद हुआ जिसने फैंस को पलभर में रोमांचित कर दिया।

आईपीएल 2024 में एक 'मिस्ट्री गर्ल' की एंट्री हो गई है। जी हां, गुजरात बनाम दिल्ली मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। सब लोग इनके बारे में और जानकारी जुटाने में लग गए। इस बीच इनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस से हो रही है।

कौन हैं गुजरात टाइटंस की 'मिस्ट्री गर्ल'?

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की जितनी चर्चा नहीं हो रही उतनी सुर्खियां ये मिस्ट्री गर्ल बटोर रही हैं। कोई इस खूबसूरत लड़की का नाम स्टार भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ रहा है तो कोई इनकी तुलना हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अना डे आर्म्स (Ana de Armas) से कर रहा है।

क्या सच में शुभमन ने 'मिस्ट्री गर्ल' को घूरा?

मैच के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ गुजरात टाइटंस को सपोर्ट करने पहुंची मिस्ट्री गर्ल को ताली बजाते हुए देखा गया, वहीं एक तरफ डग आउट में बैठे GT के कप्तान शुभमन गिल को दिखाया गया जो मिस्ट्री गर्ल को देख रहे थे। लेकिन अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ये साफ हो गया कि इस वीडियो को एडिट किया गया है। देख सकते हैं कि ये दोनों अलग मोमेंट है। शुभमन गिल मैच के दौरान लिए गए DRS को ध्यान से टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं। वहीं मिस्ट्री गर्ल गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज द्वारा चौका लगाने के बाद ताली बजाते हुए दिख रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: रिंकू-हार्दिक से भी ज्यादा खतरनाक आशुतोष शर्मा? ये आंकड़े T20 वर्ल्ड कप में जगह दिलाने के लिए काफी!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 13:00 IST