अपडेटेड 15 May 2025 at 08:01 IST
IPL 2025 में नया ट्विस्ट, क्या है BCCI का टेम्परी रिप्लेसमेंट नियम? जिसके कारण पाकिस्तान की बढ़ सकती है मुसीबत
IPL 2025: 17 मई से आईपीएल 2025 की वापसी हो रही है। टूर्नामेंट के बीच बीसीसीआई ने एक नए नियम की एंट्री कराई है, जिसके जरिए टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
IPL Temporary Replacements Rule 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड किया गया था । 17 मई से मेगा इवेंट की वापसी हो रही है। टूर्नामेंट के बीच बीसीसीआई ने एक नए नियम की एंट्री कराई है, जिसके जरिए टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
बीसीसीआई के इस नए नियम से जहां एक तरफ आईपीएल की टीमों को राहत मिलेगी, वहीं पाकिस्तानी लीग PSL 2025 की मुसीबतें बढ़ सकती है। दरअसल, 17 मई से ही पीएसएल 2025 के बाकी बचे मैचों का भी आगाज होना है। ऐसे में इस लीग में खेल रहे कुछ विदेशी खिलाड़ी भारत में चल रहे आईपीएल में खेलते दिख सकते हैं। इससे पहले भी पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन को साइन किया जो PSL 2025 में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे थे।
क्या है BCCI का टेम्परी रिप्लेसमेंट नियम?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 18वें सीजन के बचे हुए मैचों के लिए फ्रेंचाइजी को अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति देगा। हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, अगली नीलामी से पहले वे खिलाड़ी रिटेंशन के लिए अयोग्य रहेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण पिछले शुक्रवार को बीसीसीआई द्वारा एक सप्ताह के निलंबन की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 17 मई को फिर से शुरू होगा। सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए कार्यक्रम की घोषणा की। नई तारीखों के अनुसार, टूर्नामेंट 25 मई के बजाय 3 जून को समाप्त होगा।
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आ रहे हैं, वहीं कुछ ने टूर्नामेंट से बाहर होने का विकल्प चुना है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले टीमें बीमारी या चोट की स्थिति में 12वें मैच से पहले तक खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकती थीं, लेकिन अब इस नियम में थोड़ा बदलाव किया गया है। आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए टीमों को अस्थायी रिप्लेसमेंट साइन करने की अनुमति मिली है, लेकिन रिप्लेस किए गए खिलाड़ी इसी साल तक टीम का हिस्सा रहेंगे।
इस नियम से पाकिस्तान को कैसे होगा नुकसान?
आईपीएल 2025 में लागू हो रहे इस नियम से पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ सकती है। दरअसल, PSL 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया था। अब IPL फ्रेंचाइजी उनकी तरफ देख सकती है। साउथ अफ्रीका के वैन डेर डुसेन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर सहित कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनकी एंट्री आईपीएल 2025 में हो सकती है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 08:01 IST