अपडेटेड 5 May 2024 at 08:08 IST
पहले किया नाराज फिर अगले ही पल खुश, विराट कोहली ने इस अंदाज में जीता अनुष्का शर्मा का दिल- VIDEO
RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। मैच में विराट कोहली को सपोर्ट करने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मौजूद थीं।
Virat Kohli-Anushka Sharma: आईपीएल 2024 में लगातार 6 हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शानदार अंदाज में वापसी की है। RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखा है। शनिवार को आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हरा दिया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फिर से जलवा दिखाया। इस सीजन पहली बार RCB को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची अनुष्का शर्मा का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पल में नाराज और फिर अगले ही पल खुश नजर आ रही हैं।
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज इस सीजन पहली बार रंग में दिखे और उन्होंने गुजरात टाइटंस को दो बैक टू बैक झटके दिए। स्टार ओपनर शुभमन गिल भी 2 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। गुजरात टाइटंस की टीम 147 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने पहली गेंद पर ही पत्नी अनुष्का शर्मा को टेंशन में डाल दिया।
कोहली ने अनुष्का को टेंशन में डाला
148 रनों का पीछा करने आए उतरे विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट होते-होते बचे। उन्होंने मोहित शर्मा की लेंथ बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। हालांकि, गेंद फील्डर के पास जा रही थी इसलिए उन्होंने वापस आने का फैसला किया। जब वो ऐसा कर रहे थे तब उनका बल्ला पिच पर फंस गया। तेज तर्रार फील्डर डेविड मिलर ने थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप को मिस कर गई। अगर बॉल स्टंप पर लग जाती तो विराट कोहली पवेलियन लौट जाते और पहली गेंद पर ही RCB को बड़ा झटका लगता। ये सब देख स्टैंड में बैठीं अनुष्का शर्मा के होश उड़ गए लेकिन उन्होंने राहत की सांस ली।
अगली गेंद पर ही जीता दिल
विराट कोहली ने अगली गेंद पर झन्नाटेदार छक्का लगाकर पत्नी अनुष्का शर्मा को टेंशन से बाहर निकाल खुश कर दिया। किंग कोहली ने मोहित शर्मा की गेंद पर कवर के ऊपर से जबरदस्त शॉट लगाया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस सिक्स के बाद आरसीबी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू की और पावरप्ले में 92 रन बनाकर RCB की जीत पक्की कर दी। कप्तान डु प्लेसिस ने 23 गेंदों पर 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 27 गेंद खेलकर 42 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: चीते की चाल, बाज की नजर और कोहली के थ्रो पर शक नही करते,शाहरुख को आउट कर अनुष्का को दी फ्लाइंग KISS?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 08:08 IST