अपडेटेड 21 April 2024 at 20:00 IST
विराट कोहली के विकेट पर विवाद, आउट होने के बाद अंपायर से झड़प, बल्ला पटका फिर डस्टबिन पर मारा हाथ
कोहली आउट होने के बाद काफी गुस्से में थे। पहले उन्होंने अंपायर से लड़ाई की उसके बाद पवेलियन लौटते वक्त बैट को पटका फिर अपने गलव्स को डस्बीन पर दे मारा।
IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के विकेट ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए वे उससे बिल्कुल खुश नजर नही आए। विराट कोहली आउट होने के बाद विराट कोहली अंपायर पर बुरी तरह से चीखते नजर आए।
विराट कोहली आउट होने के बाद इतने गुस्से में थे कि पहले उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर के साथ लड़ाई की उसके बाद वे जब पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने बैट को पटका फिर अपने गलव्स उतार कर डस्बीन पर दे मारा।
आरसीबी को जीत के लिए मिला 223 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए। आरसीबी के सामने जीत के लिए काफी बड़ा लक्ष्य रखा गया। रनचेज के दौरान विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन वह 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को आउट दिए जाने के बाद वह काफी नाराज नजर आए और गुस्से में उन्होंने कई गलत काम कर डाले।
विराट कोहली नही रख पाए गुस्से पर काबू
दरअसल पारी का तीसरा ओवर करने आए हर्षित राणा ने उन्हें एक फुल टॉस गेंद डाली। विराट कोहली इस गेंद पर खुद को संभाल नहीं पाए और जैसे-तैसे उन्होंने अपना बल्ला गेंद अड़ा दिया। गेंद हवा में गई और हर्षित ने कैच पकड़ लिया।
हर्षित ने जब कैच लिया तो उन्हें भी यह लगा कि उनकी ये गेंद शायद नो बॉल है, हालांकि केकेआर ने आउट की अपील जरूर कर दी थी। वहीं विराट ने भी बिना किसी देरी के डीआरएस ले लिया। थर्ड अंपायर ने वीडियो रिप्ले में पाया कि गेंद नो बॉल नहीं थी और विराट को आउट करार दे दिया गया। फिर क्या था, विराट कोहली पूरी तरह से झल्ला गए और निराश होकर उन्हें वापस जाना पड़ा।
कोहली पर लग सकता है जुर्माना
विराट कोहली गुस्से में पवेलियन की ओर जा रहे थे, तब ही अंपायर ने उनसे कुछ कहा। विराट ने फिर गुस्से में अंपायर के बात की और इस दौरान उन्होंने कई बातें कही। विराट कोहली इसके बाद फिर से पवेलियन की ओर चल दिए। पवेलियन की ओर जाते वक्त बाहर लगे एक डस्टबिन को उन्होंने अपने हाथ से मार कर गिरा दिया। जिसके बाद उनके हाथ का गल्वस भी गिर गया। अंपायर के साथ की गई ये हरकत के कारण विराट कोहली को बीसीसीआई द्वारा फाइन का सामना करना पड़ सकता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 20:00 IST