अपडेटेड 10 May 2024 at 12:22 IST
गोली का जवाब कोहली से... विराट ने मैदान पर क्यों चलाया 'मशीन गन?' वायरल हुआ रिएक्शन- VIDEO
Virat Kohli Celebration: विराट कोहली ग्राउंड पर हों तो मनोरंजन की फुल गारंटी होती है। और जब बात बदले की हो तो उनसे बेहतर भला कौन हो सकता है।
RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का रोमांच अब चरम पर है। टूर्नामेंट के पहले हाफ में फिसड्डी साबित होने वाली RCB दूसरे दौर में दहाड़ रही है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लगातार 6 मैच हारने वाली टीम अब लगातार 4 मुकाबला जीत चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की किस्मत बदलने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने बल्ले से कोहराम मचाया और 92 रनों की शानदार पारी खेली। बैटिंग से धमाका करने के बाद किंग कोहली फील्डिंग के दौरान भी छाए रहे। इस बीच उनका एक रिएक्शन तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो मैदान पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ग्राउंड पर हों तो मनोरंजन की फुल गारंटी होती है। और जब बात बदले की हो तो उनसे बेहतर भला कौन हो सकता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही हुआ। साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज रिली रोसो ने अर्धशतक जड़कर खास अंदाज में जश्न मनाया। इसके कुछ देर बाद ही कोहली ने उन्हें करारा जवाब दिया।
‘गोली’ का जवाब ‘कोहली’ से
दरअसल, धर्मशाला में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने विस्फोटक पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 27 गेंदों पर 225.93 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 61 रन बनाए। इस दौरान अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने स्पेशल अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने बल्ले के साथ 'गन चलाने' की एक्टिंग की। विराट कोहली भले ही उनके दोस्त हैं, लेकिन ये बात उन्होंने दिमाग में बैठा ली।
इसके बाद जब 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिली रोसो लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए तो विराट कोहली ने बदला ले लिया। वो तेजी से जश्न मनाने भागे और फिर घुटने के बल बैठकर मैदान पर अपने हाथों से 'गोली' चला दी। ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
विराट कोहली 600 के पार पहुंचे
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही ऑरेंज कैप का ताज उनके सिर पर सजा रहा है। अब उन्होंने 600 रन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। अब तक हुए 12 मैचों में स्टार बल्लेबाज ने 70.44 की औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 634 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 541 रन बनाए हैं और दोनों के बीच 93 रनों का फर्क है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 12:22 IST