अपडेटेड 7 April 2024 at 07:45 IST
'विराट कोहली की स्लो बैटिंग या मैक्सवेल...' RCB के कप्तान ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद जब आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से हार की बड़ी वजह बताई।
RCB vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) को 6 विकेट से हरा दिया। एक तरफ जहां चार लगातार जीत के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली RR पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है, वहीं दूसरी तरफ RCB का बुरा हाल है। वो लगातार तीन मैच हारने के बाद प्लेऑफ की रेस में पीछे होते जा रही है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तो शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अकेले पड़े विराट भी आखिरी ओवरों में उतने रन नहीं बना सके जितनी की दरकार थी। विराट कोहली ने 72 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली और आईपीएल करियर का अपना 8वां शतक जड़ा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद जब आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से हार की बड़ी वजह पूछी गई तो उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया।
मैच के बाद क्या बोले RCB के कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 183 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने पहले ओवर में ही RR के युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। ऐसा लगा कि वो RR पर हावी हो जाएंगे, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन की जोड़ी ने आक्रामक रवैया अपनाकर RCB को मैच से बाहर कर दिया।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ''मुझे लगता है कि पहली पारी में हमें विकेट मुश्किल लगा। मैंने सोचा कि 190 एक अच्छा स्कोर था, मुझे लगता है कि हम अधिकतम 10-15 रन जोड़ सकते थे। उनके स्पिनरों ने (बीच के ओवरों में) अच्छी गेंदबाजी की, पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला अच्छा था। ओस के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया। विराट आखिरी छोर पर अच्छा खेल रहे थे, ग्रीन जैसे खिलाड़ी के आने से आप आखिरी ओवरों में अधिकतम रन बनाना चाहते हैं। हमने जितना हो सके जोर लगाने की कोशिश की, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ हिट करना मुश्किल था। सीमर्स को हिट करना आसान था. पिच निश्चित रूप से बेहतर हो गई थी, आप इसे महसूस कर सकते थे, गेंद अच्छी तरह से स्किड कर रही थी।''
मैक्सवेल से क्यों नहीं कराई बॉलिंग?
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्पिनर्स काफी महंगे साबित हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर के खिलाफ जॉस बटलर ने जमकर धुनाई की। इस ओवर में 24 रन बने और इसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते चली गई। जब आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से पूछा गया कि उन्होंने ओड़ स्पिनर मैक्सवेल का इस्तेमाल क्यों नहीं किया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैक्सवेल को गेंदबाजी नहीं करने का कारण यह था कि सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए शुरुआत में बाएं हाथ के स्पिनर के पास गए। क्रीज पर दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ, बाएं हाथ के स्पिनर के पास गए और बाद में लेग स्पिनर (हिमांशु शर्मा) को आक्रमण में लाया। रक्षात्मक होने का कोई मतलब नहीं था, हमें विकेट की जरूरत थी।
इसे भी पढ़ें: IPL 2024: शतक का जवाब शतक से, राजस्थान रॉयल्स ने लगाया जीत का चौका; RCB की हार की हैट्रिक
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 07:45 IST