अपडेटेड 14 April 2025 at 16:58 IST

राहुल द्रविड़ को बैसाखी के सहारे चलते देख विराट कोहली का भर आया दिल, की ये गुजारिश मगर नहीं माने कोच, VIDEO वायरल

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Follow :  
×

Share


virat Kohli request to Rahul Dravid not walk on field with help of Crutches video went viral | Image: X/ @ImTanujSingh

Virat Kohli and Rahul Dravid: आईपीएल 2025 (IPL) में रविवार, 13 अप्रैल को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान को उसी के घर में यानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की।

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आरसीबी की ओर से रविवार को विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शानदार पारी खेली थी।

विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ से क्या गुजारिश की?

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ एक-दूसरे के साथ हैंड शेक करते हैं। इस दौरान विराट कोहली राहुल द्रविड़ के पास हैंड शेक करने के लिए आते हैं। कोहली और पडिक्कल से हाथ मिलाने के बाद द्रविड़ बाकी खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैदान में जाने लगते हैं।

द्रविड़ ने नहीं मानी कोहली की बात

यहां आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले पैर में फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से वो अभी तक सीजन में या तो व्हीलचेयर पर दिख रहे हैं या बैसाखी से सहारे। आरसीबी और राजस्थान का मैच खत्म होने के बाद जब वे बैसाखी के सहारे चलकर दूसरे प्लेयर्स से मिलने जा रहे थे तो विराट कोहली ने उनसे गुजारिश की कि वे इस हालत में चलकर वहां न जाए, खिलाड़ी खुद आपसे आकर मिलेंगे। लेकिन द्रविड़ ने उनकी बात ठुकरा दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे चलते हुए आगे जाते हैं तभी आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार आ जाते हैं और द्रविड़ से हात मिलाने के बाद उनसे गले मिलते हैं। सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बीच का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आरसीबी ने सोशल मीडिया पर कोहली , द्रविड़ और कोच विक्रम राठौर का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये तीनों मैदान पर प्रैक्टिस मैच के दौरान मस्ती करते दिखते हैं।

ये भी पढ़ें- मैं उर्दू में बात करूंगा... अब इंग्लिश नहीं बोलेंगे मोहम्मद रिजवान? इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद लिया फैसला, VIDEO वायरल


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 16:58 IST