अपडेटेड 11 April 2024 at 16:29 IST
MI vs RCB: वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड देख थर्रा जाएंगे हार्दिक पांड्या
MI vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 में अभी तक 300 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रनों की बरसात कर सकते हैं।
Virat Kohli IPL Records: आईपीएल 2024 में गुरुवार को धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। इस मैच में करोड़ों भारतीय फैंस की नजर टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी। आईपीएल 2024 में बल्ले से धमाका कर रहे किंग कोहली मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की भी क्लास लगा सकते हैं।
ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जिस स्टेडियम में ये मैच होने जा रहा है वहां किंग कोहली 'विराट' अवतार अपनाते हैं। जी हां, आईपीएल में विराट कोहली जितनी बार वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरे हैं उन्होंने कमाल किया है। कोहली के इस रिकॉर्ड को देखकर हार्दिक एंड कंपनी की टेंशन बढ़ सकती है।
वानखेड़े में कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 में अभी तक 300 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रनों की बरसात कर सकते हैं। आईपीएल करियर की बात करें तो किंग कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में 48.91 की औसत और 140.47 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए लगता है कि वो आज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को रिमांड पर ले सकते हैं क्योंकि उनका फॉर्म भी दमदार है।
RCB की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
आईपीएल 2024 में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तो बल्ले से रन बरसा रहे हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तक हुए 5 मैचों में टीम के 33 प्रतिशत रन कोहली ने अकेले बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें कप्तान फाफ फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल से सपोर्ट की उम्मीद होगी। वहीं प्लेइंग इलेवन की बात करें तो खराब फॉर्म से गुजर रहे कंगारू ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की जगह आक्रामक बल्लेबाज विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 15:16 IST