अपडेटेड 12 May 2024 at 20:58 IST

चौके-छक्के लगाकर इशांत को चिढ़ा रहे थे कोहली, जिगरी ने विकेट चटका कर भेजा पवेलियन- VIDEO वायरल

इशांत की गेंद पर कोहली चौके-छक्के लगा रहे थे और अपने जिगरी को चिढ़ा रहे थे। फिर क्या था इशांत शर्मा ने भी उनका विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli and Ishant Sharma | Image: X/ @mufaddal_vohra

DC vs RCB: आईपीएल 2024 में 62वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। मैच के दौरान बचपन के दोस्त यानी कोहली और इशांत शर्मा के बीच एक हंसी-मजाक का मोंमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

मैच के दौरान विराट कोहली की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। इशांत शर्मा की गेंद पर विराट कोहली चौके-छक्के लगा रहे थे और अपने जिगरी को चिढ़ा रहे थे। फिर क्या था इशांत शर्मा ने भी उनका विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इशांत शर्मा और कोहली के बीच दिखा याराना 

आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन शर्मा जी के बेटे ने विराट कोहली को पवेलियन भेजकर आरसीबी की रफ्तार पर रोक लगा दी। कोहली 13 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रन ही बना सके। ईशांत ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली, जिसपर कोहली ने बल्ला अड़ा दिया और विकेकीपर अभिषेक पोरेल को कैच थमा बैठे।

कोहली के आउट होते ही पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम शांत हो गया। लेकिन स्टेडियम में कोहली और इशांत शर्मा आपस में हंसते दिखे। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि चौथे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने पहले चौका जड़ा उसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का जमा दिया। लेकिन दो गेंद बाद ही इशांत शर्मा की गेंद पर विराट कोहली दिल्ली के विकेटकीपर अभिषेक पोरैल को कैच थमा बैठे और आउट हो गए।

कोहली को इशांत ने किया आउट 

विराट कोहली को आउट करने के बाद ईशांत शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोस्त को चिढ़ाने का मौका मिले, इससे खुशी की बात एक दोस्त के लिए क्या हो सकती है। ईशांत ने मौका नहीं चूका और विराट के पास पहुंच गए। उन्होंने विराट कोहली को धक्का मारा। दूसरों को आंख दिखाने वाले विराट कोहली धक्का खाने के बाद भी नीचे देखते रहे और हंसते हुए पवेलियन की तरफ लौट गए।

Virat Kohli and Ishant Sharma : X

आउट होने से पहले विराट कोहली ने ईशांत शर्मा को भी चिढ़ाया था। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने ईशांत के खिलाफ छक्का मारा। आउट होने वाले ओवर में एक चौका और एक छ्क्का लगाया था। उसी ओवर में जब कोहली के बल्ले से छक्का निकला तो वे फइर इशांत की तरफ इशारा कर रहे थे। लेकिन अंत में जीत ईशांत शर्मा की हुई और उन्होंने कोहली को आउट किया।

यह भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा की चालाकी पड़ी उन्हीं पर भारी, गेंद का रास्ता रोक रहे थे फिर जो हुआ... VIDEO वायरल - Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 20:58 IST