अपडेटेड 17 May 2025 at 17:14 IST

RCB vs KKR मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे कोहली, DJ वाले बाबू ने ऐसा क्या किया? विराट हुए आगबबूला, जानें पूरा मामला

Virat Kohli News: शनिवार, 17 मई यानी आज से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने वाला है। आईपीएल के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पहली बार टेस्ट संन्यास के बाद से पिच पर दिखाई देंगे पर उससे पहले कोहली चिन्नास्वामी में किसी बात पर आगबबूला हो गए थे। क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं-

Follow :  
×

Share


Virat Kohli | Image: X

Virat Kohli News: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला आज यानी शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 9 मई को भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था जो अब आज से शुरु होने वाला है।

17 मई को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु में दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान पसीना बहाते नजर आईं। हालांकि, दोनों टीमें ज्यादा टाइम के लिए प्रैक्टिस कर नहीं पाई क्योंकि बेंगलुरु में बारिश ने दस्तक दे दी थी। वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान डीजे वाले ने कुछ ऐसा कर दिया था जिससे विराट कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

टेस्ट को अलविदा कहने के बाद पहली बार खेलते दिखेंगे कोहली  

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से आज पहली बार कोहली पिच पर खेलते नजर आएंगे। आरसीबी फैंस ने कोहली को स्पेशल ट्रिब्यूट देने के लिए एक खास प्लान बनाया है जिसके चहत आज चिन्नास्वामी में सभी फैंस वाइट जर्सी पहन के आएंगे।

कोहली को क्यों आया डीजे वाले पर गुस्सा?

केकेआर और आरसीबी मुकाबले से पहले कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आए। इस दौरान उनकी एंट्री के दौरान डीजे वाले ने गाना बजाना शुरु कर दिया और उनकी प्रैक्टिस के वक्त भी डीजे वाला म्यूजिक बजाता रहा। जिससे कोहली को प्रैक्टिस करने में दिक्कत हो रही थी। कोहली डीजे वाले की इस हरकत से काफी नाराज हो गए और उन्होंने आस-पास के लोगों से इस बात की शिकायत की। जिसके बाद से डीजे वाले मे म्यूजिक बंद कर दी और कोहली ने शांति से अभ्यास किया।

मैच में बारिश बन सकती है विलेन

RCB vs KKR मैच में आज बारिस होने की आशंका है, जिसके चलते फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द होता है तो आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा पर केकेआर को बड़ी मुसीबत हो सकती है। मैच रद्द होने के बाद से आरसीबी और केकेआर को 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- IPL रीस्टार्ट में बारिश बनेगी विलेन! आरसीबी बनाम केकेआर मैच को लग सकता है ग्रहण, कैसा है चिन्नास्वामी पिच का मिजाज?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 17:14 IST