अपडेटेड 19 April 2025 at 22:47 IST
Vaibhav Suryavanshi: आगाज हो तो ऐसा... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छक्के से खोला खाता, देखते रह गए द्रविड़, VIDEO वायरल
IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल का 18वां सीजन और राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू, और डेब्यू भी क्या शानदार है।
IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल का 18वां सीजन और राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू, और डेब्यू भी क्या शानदार है। वैभव ने आते ही पहली गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लॉर्ड शार्दुल के खिलाफ छक्का लगा दिया।
वैभव भले लखनऊ के खिलाफ 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने अपनी इस छोटी पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वैभव ने जब शार्दुल ठाकुर के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का जमाया तो राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन देखने लायाक था।
वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट मिला और राजस्थान की ओर से पारी का आगाज करने आते हैं यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी। दूसरी ओर से लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज शार्दुल छाकुर को गेंद थमाते हैं।
वैभव के शॉट पर राहुल द्रविड़ का रिएक्शन
वैभव सूर्यवंशी के सामने जैसे ही शार्दुल ठाकुर ने पहली गेंद डाली, उन्होंने गेंद को जोरदार अंदाज में बाउंड्री के पार भेज दिया। वैभव जब शार्दुल के किलाफ ये शॉट लगा रहे थे तो वो बहुत ही कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे। वैभव का ये अंदाज देखकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ हल्का सा मुस्कुराते हैं क्योंकि इस 14 साल के युवा खिलाड़ी राजस्थान में शामिल करने का फैसला राहुल द्रविड़ का ही था। वैभव के सिक्स को देखकर राहुल द्रविड़ दिल ही दिल काफी खुश हुए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा था
वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। आउट होने के बाद वैभव जब पवेलियन रवाना हो रहे थे तो वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोते हुए पवेलियन लौटे। वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। वैभव बेहद कम उम्र में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान बना चुके हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 22:47 IST