अपडेटेड 29 April 2025 at 18:42 IST

ये 'वैभव सूर्यवंशी' तो फर्जी निकला, सचिन ने की तारीफ तो दिया ये जवाब, फैंस हैरान; सच जान लगेगा झटका

वैभव सूर्यवंशी रातों रात सुपरस्टार बन गए। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके बारे में जानकारी पाने के लिए बेताब है, लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा खुलासा हुआ है।

Follow :  
×

Share


फर्जी है वैभव सूर्यवंशी का X अकाउंट | Image: iplt20.com

Vaibhav Suryavanshi News: राजस्थान रॉयल्स के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 14 साल की उम्र में उन्होंने दुनियाभर में अपनी टैलेंट का लोहा मनवा लिया है। आईपीएल डेब्यू पर उन्होंने अपनी बैटिंग की बस थोड़ी झलक दिखाई थी तो फैंस के होश उड़ गए थे, तीसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने पूरी फिल्म दिखाई तो दुनिया हैरान हो गई।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी रातों रात सुपरस्टार बन गए। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके बारे में जानकारी पाने के लिए बेताब है। वैभव कहां के रहने वाले हैं, उनकी उम्र कितनी है, वो कितने पढे लिखे हैं, उनके परिवार में कौन-कौन है? सवाल की लिस्ट बहुत लंबी है। 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हो गए और उन्होंने भी बिहार के लाल की जमकर तारीफ की। सचिन के पोस्ट पर वैभव सूर्यवंशी का दिल जीतने वाला जवाब भी आया, लेकिन ये वैभव सूर्यवंशी तो फर्जी निकला।

फर्जी है वैभव सूर्यवंशी का X अकाउंट

सचिन तेंदुलकर ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, ''वैभव सूर्यवंशी का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण, एक शानदार पारी का मूलमंत्र था।''

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लिए सचिन तेंदुलकर ने जो कहा, उसे सुनने के लिए कितने युवा खिलाड़ी तरस जाते हैं। जब उनके इस पोस्ट पर वैभव का रिएक्शन आया तो फैंस और खुश हो गए। इसमें लिखा था- बहुत-बहुत धन्यवाद सर। किसी ऐसे व्यक्ति से प्रशंसा पाना मेरे लिए एक सपना रहा है जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं। शब्दों से परे आभारी हूं।

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का ये X (पहले ट्विटर) अकाउंट फर्जी है। इसे किसी दूसरे यूजर ने सिर्फ नाम और फॉलोअर्स बढ़ाने के मकसद से बनाया है। राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं बनाया है। वैभव सूर्यवंशी के नाम पर वायरल हो रहा ये X अकाउंट क्यों फर्जी है, आइए इसके बारे में बताते हैं।

पहला कारण: राजस्थान रॉयल्स ने इस अकाउंट को फॉलो नहीं किया है। फ्रेंचाइजी अपने सभी खिलाड़ियों को फॉलो करते हैं 
दूसरा कारण: अकाउंट हैंडल 'ऑफिसिया' का उपयोग करता है, पेशेवर अकाउंट ऐसे नामों से बचते हैं।
तीसरा कारण: सभी ट्वीट और रिप्लाइ 28 अप्रैल को शुरू हुए, ये सिर्फ Engagement बढ़ाने के लिए किया गया है।

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्डतोड़ शतक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर वो कारनामा किया जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। 14 वर्षीय वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। यही नहीं वो टी20 क्रिकेट में भी सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मम्मी 3 घंटे सोती थी, पिता ने छोड़ी नौकरी... यूं ही नहीं रोए थे वैभव सूर्यवंशी, बताया समस्तीपुर से IPL तक का संघर्षपूर्ण सफर


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 18:42 IST