अपडेटेड 22 April 2024 at 12:36 IST

'मैंने तुम्हें इसलिए आउट दिया...' मैच के बाद विराट कोहली से क्या बोले अंपायर? रिंकू तो देखते रह गए

KKR के खिलाफ मैच में जिस तरह से विराट कोहली को आउट दिया गया उसपर बवाल मचा है। मुकाबले के बाद अंपायर ने उनसे बातचीत कर समझाने की कोशिश की।

Follow :  
×

Share


अंपायर और विराट कोहली की बातचीत | Image: screengrabs

Virat Kohli Talking With Umpire Video: आईपीएल 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक रन से हरा दिया। ईडन गार्डन में खेले गए धमाकेदार मैच में जिस तरह से विराट कोहली को आउट दिया गया उसपर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें देख सकते हैं कि मैच के बाद अंपायर खुद कोहली से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

ईडन गार्डन मैदान पर RCB और KKR के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रनों की बारिश हुई, गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और ऊपर से कुछ ऐसे मोमेंट भी आए जिससे स्टेडियम का पारा हाई हो गया। विराट कोहली का आउट होना इन्हीं लम्हों में से एक था।

विराट कोहली से अंपायर ने क्या कहा?

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार छक्का लगाकर उन्होंने बता दिया कि वो आज बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। लेकिन फिर आया तीसरा ओवर और कहानी बदल गई।

हर्षित राणा की हाई फुल टॉस पर विराट कोहली चकमा खा गए और गेंद बैट के ऊपरी किनारे से लगकर हवा में गई और गेंदबाज ने खुद ये कैच लपका। कोहली को लगा कि ये नो बॉल है लेकिन थर्ड अंपायर ने साफ किया कि ये लीगल डिलीवरी है और उन्हें पवेलियन जाना होगा।

मैच के बाद जो वीडियो सामने आया है उसमें देख सकते हैं कि अंपायर विराट कोहली को बता रहे हैं कि उन्हें क्यों आउट दिया गया। बता दें कि आईपीएल 2024 में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से नो बॉल का फैसला किया जा रहा है। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों की लंबाई भी मापी गई है और उसके अनुसार नो बॉल पर निर्णय लिया जा रहा है। विराट कोहली के मामले में भी ऐसा ही हुआ। अंपायर उन्हें बता रहे हैं कि जब गेंद का संपर्क बल्ले से हुआ तो वो क्रीज से काफी आगे थे। अगर वो अपने ओरिजिनल जगह पर होते तो ये स्लो गेंद डीप होकर उनके कमर के नीचे आती।

सबकुछ देख रहे थे रिंकू सिंह

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जब विराट कोहली और अंपायर के बीच बातचीत हो रही थी तब KKR के स्टार रिंकू सिंह भी मौजूद थे। वो चुपचाप सिर्फ कोहली को देख रहे थे। जब बातचीत खत्म हो गई तो वो विराट से हंसते हुए कुछ बात करते दिखे। 

इसे भी पढ़ें: जीत रही थी KKR, फिर किस बात पर बौखलाए गौतम गंभीर? अंपायर से जबरदस्त बहस, बड़ी वजह आई सामने

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 12:18 IST