अपडेटेड 23 March 2025 at 17:14 IST

RR vs SRH: इधर ट्रेविस हेड और ईशान किशन मचा रहे थे तहलका, उधर काव्या मारन ने ऐसा क्या किया? VIDEO वायरल

RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हो और कैमरे का फोकस फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन पर ना रहे, ऐसा कैसे हो सकता है।

Follow :  
×

Share


वायरल हुआ SRH की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन | Image: X/IPL

RR vs SRH: आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरआर के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और SRH के कप्तान पैट कमिंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कमिंस इस पिच पर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। ट्रेविस हेड ने मानो दोबारा वहीं से बैटिंग शुरू की, जहां पिछले साल अंत किया था।

पहली गेंद से ही ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर राजस्थान रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। SRH ने महज 3 ओवर में 45 रन ठोककर बता दिया कि आईपीएल 2025 में वो 200 रन नहीं बल्कि 300 रन बनाने के मकसद से उतरे हैं। ट्रेविस हेड के साथ SRH के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे ईशान किशन ने भी जलवा दिखाया और दोनों ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया।

वायरल हुआ काव्या मारन का रिएक्शन

सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हो और कैमरे का फोकस फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन पर ना रहे, ऐसा कैसे हो सकता है। आईपीएल 2024 के फाइनल में जब SRH को हार का सामना करना पड़ा था तब काव्या मारन का दिल टूट गया था। वो स्टैंड में रोते हुए दिखी थीं। आईपीएल 2025 में जब उनकी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की तो काव्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनका रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है।

इधर मैदान पर ट्रेविस हेड और ईशान किशन चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे थे, उधर स्टैंड में बैठकर काव्या मारन मैच का मजा ले रही थीं। हर चौके या छक्के के बाद वो तालियां बजाते दिखीं। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने जब नो बॉल डाला तो हैदराबाद की मालकिन और ज्यादा खुश हो गईं और उन्होंने स्टैंड से कुछ इशारा भी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारी

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड ने एक बार फिर बता दिया कि इस समय वो टी20 में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। हेड ने पहली गेंद से ही 5वीं गियर में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और महज 21 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर सनसनी मचा दी। बाएं हाथ के बैटर ने आउट होने से पहले 31 गेंदों का सामना किया और 216.31 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 67 रन बनाए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। 

इसे भी पढ़ें: ऐसा लगा मानो भगवान मिल गए... बीच मैदान कोहली के कदमों में गिरा फैन, विराट ने झुककर उठाया और लगाया गले; VIDEO वायरल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 17:14 IST