अपडेटेड 23 April 2024 at 15:57 IST
T20 World Cup से पहले इरफान पठान ने हार्दिक की फॉर्म पर साधा निशाना, टीम सिलेक्शन से पहले उठाए सवाल
T20 World Cup से पहले पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की। IPL 2024 के दौरान पांड्या को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर कुछ खास नही रहा। मुंबई इंडियंस ने 8 मुकाबले में से सिर्फ तीन ही मुकाबले जीत पाई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस की लगातार हार के बाद से टीम को और कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी आलोचनाओं का शिकार करना पड़ रहा है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने जहां एक ओर शतक जड़ा तो वहीं संदीप शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। इस मैच के बाद से भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर कर यशस्वी जायसवाल और संदीप शर्मा की जमकर प्रशंसा की तो वहीं हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना भी की।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या की फॉर्म बनी चिंता का विषय
इरफान पठान ने मैच के बाद हार्दिक पांड्या की फॉर्म को देखकर निराशा जताई और कहा कि ये टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नही है। आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या की हालिया फॉर्म भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या को लेकर अपनी बातें X-हैंडल पर कही। उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या की बैटिंग क्षमता में गिरावट देखने को मिली है। गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की उनकी काबिलियत पहले जैसी नहीं दिख रही। और, ये टीम इंडिया के नजरिए से अच्छे संकेत नहीं हैं। उसके लिए चिंता वाली बात है। इरफान ने आगे कहा कि हार्दिक वानखेड़े पर जब खेलते हैं तो अलग दिखते हैं। लेकिन, उन पिचों पर जहां पर गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होती है, हार्दिक संघर्ष करते दिखते हैं, जो की चिंता वाली बात है।
हार्दिक पांड्या की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले पहले 8 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 39 रन का रहा है। मतलब एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं। 8 मैचों में पांड्या के बल्ले से सिर्फ 7 छक्के देखने को मिले। इसमें से भी ज्यादातर छक्के वानखेड़े पर ही उनसे लगे हैं। पांड्या का बैटिंग स्ट्राइक रेट इस सीजन में अब तक 142. 45 का रहा है। वहीं अगर पांड्या की गेंदबाजी की बात करें तो IPL 2024 के पहले 8 मैचों में उन्होंने केवल 4 विकेट अपने नाम किए हैं, वो भी 46.50 के महंगे औसत और 10.94 की इकॉनमी रेट के साथ।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 15:57 IST