अपडेटेड 24 March 2025 at 13:38 IST

'SORRY माही भाई...', फैन के मोबाइल पर ऑटोग्राफ देते समय जब सूर्यकुमार को दिखा धोनी का सिग्नेचर, फिर जो हुआ वो VIRAL है

मैच के बाद सूर्या फैंस को ऑटोग्राफ देते दिखे, एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से एक ऐसी डिमांड कर दी जिसे पूरा करने से पहले उन्हें माही भाई से माफी मांगनी पड़ी।

Follow :  
×

Share


MS Dhoni and Suryakumar Yadav | Image: IPLT20.com/ BCCI

IPL 2025, CSK vs MI: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 विकेट से हराकर अपने मिशन की शुरुआत की है। आईपीएल 2025 में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथ में थी।

मैच के बाद सूर्या स्टैंड्स में मौजूद फैंस को ऑटोग्राफ देते दिखे। इस दौरान एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से एक ऐसी डिमांड कर दी जिसे पूरा करने से पहले उन्हें माही भाई (MS Dhoni) से माफी मांगनी पड़ी। स्टैंडस में मौजूद एक फैन ने सूर्यकुमार यादव का आटोग्राफ लेने के लिए अपना फोन दिया।

सूर्या ने क्यों एमएस धोनी से मांगी माफी?

फोन के बैक कवर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और फैंस के चहेते एमएस धोनी का आटोग्राफ पहले से ही मौजूद था। धोनी का ऑटोग्राफ देखकर सूर्या एक बार को तो हैरान हुे और फैंस से कहते हैं कि, यहां तो पहले से ही इतने बड़े इंसान (एमएस धोनी) का सिग्नेचर है।" इतना कहने के बाद सूर्या भी फैन को वहीं पर अपना ऑटोग्राफ देने लगते हैं लेकिन इस दौरान वे धोनी से माफी मांगना नहीं भूले।

गायकवाड़ और रचिन रविंद्र का अर्द्धशतक

सूर्या ने फैन को ऑटोग्राफ देते हुए "सॉरी माही भाई" बोला। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना पाई। जवाब में चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र के शानदार अर्द्धशतक ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। अब चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसे सीजन की पहली हार मिलेगी क्योंकि आरसीबी ने भी अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: आर अश्विन की क्रिकेट समझ के कायल हैं रचिन रविंद्र


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 13:38 IST