अपडेटेड 6 May 2025 at 07:08 IST
CSK-RR के बाद अब ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर, 3 की सीट कन्फर्म! चौथा कौन? समझें पॉइंट्स टेबल का समीकरण
IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में बारिश ने सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और ऑरेंज आर्मी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मौसम ने SRH का साथ नहीं दिया और पैट कमिंस की ऑरेंज आर्मी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
SRH बनाम DC के बीच खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाला जिसकी वजह से खेल पूरा नहीं हो सका। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस एक अंक से भले ही खुश होगी, लेकिन बारिश ने सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पैट कमिंस की टीम अब आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
आईपीएल 2025 प्लेऑफ का समीकरण
आईपीएल 2025 अब उस स्टेज पर है जहां से हर मैच का नतीजा बाकी टीमों पर भी प्रभाव डाल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के बाहर होने के बाद अब प्लेऑफ की रेस में 6 टीमें बनी हुई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने प्लेऑफ में एक कदम रख दिया है, वहीं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भी सीट लगभग कन्फर्म है। बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो ये 3 टीमें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अब सवाल ये है कि प्लेऑफ की रेस में वो चौथी टीम कौन है जो बाकियों से आगे है?
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी दिल्ली कैपिटल्स?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बारिश ने बचा लिया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डीसी पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन बना सकी। ऐसा लगा कि SRH इस लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन बारिश की वजह से दूसरी इनिंग का खेल नहीं हो सका। दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भले ही एक अंक आ गए, लेकिन उनके लिए आगे का सफर भी आसान नहीं है। अक्षर पटेल की टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। 6 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला। 13 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि, ये आसान नहीं होगा क्योंकि उनका सामना गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से होगा।
KKR और LSG की राहें मुश्किल
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, लेकिन उनकी राहें मुश्किल है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों को बाछी बचे तीनों मुकाबले जीतने होंगे। LSG अगर 3 मैच जीत भी जाती है फिर भी उन्हें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो RCB 16 अंकों के साथ शिखर पर मौजूद है। पंजाब किंग्स के 15 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर है।
इसे भी पढ़ें: एक गेंद में कितना ड्रामा... बल्ला और गेंद दोनों हवा में, ऋषभ पंत के साथ हुआ कांड! संजीव गोयनका हैरान, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 07:08 IST