अपडेटेड 22 March 2024 at 20:21 IST

‘IPL के दौरान यात्रा थकाऊ’, टूर्नामेंट के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कमिंस ने ये क्या बोल दिया

IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे SRH के कप्तान पैट कमिंस ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


IPL फ्रेंचाइजी SRH के कप्तान पैट कमिंस | Image: BCCI

IPL 2024: पहली बार किसी T20 टीम की अगुआई कर रहे आस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने IPL को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कमिंस का मानना है कि क्रिकेट का छोटा प्रारूप थकाऊ नहीं है, लेकिन दो महीने तक चलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान यात्रा करना और विभिन्न टीमों से भिड़ने के लिए अलग तरह की तैयारी करना निश्चित रूप से बड़ी चुनौती है।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करने वाले कमिंस पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की किस्मत बदलने की बड़ी जिम्मेदारी है, जो पिछले सीजन आखिरी पायदान पर रही थी। SRH ने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद इस बार काफी बदलाव किए हैं। इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम देकर खिलाड़ी खरीदे हैं। कमिंस पर 20.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और वो अपने हमवतन मिचेल स्टार्क के बाद IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 

कमिंस ने IPL के दौरान को यात्रा को थकाऊ बताया

कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा- 

ये ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें मैंने पहले कभी कप्तानी नहीं की है। कल मेरा पहला मैच होगा। थोड़ी तैयारी के साथ मैं खेलने के लिए तैयार हूं। इस लीग की अपनी चुनौतियां हैं। आप 6-7 हफ्ते में 14 मैच खेलते हो, इसके अलावा फाइनल भी है। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने का आदी हूं, इसलिए 4 ओवर से शरीर थकता नहीं है, लेकिन यात्रा करना मानसिक रूप से मुश्किल हो सकता है। फिर आप कुछ दिन में एक नई टीम के साथ खेलते हो तो आपको इसके लिए तैयारी भी करनी होती है। 

SRH के कप्तान कमिंस ने कहा-

हालांकि इसमें कुछ भी नया नहीं है, हमने इसे पहले भी किया है, इसलिए निश्चित रूप से पर मैच के दिन सबसे महत्वपूर्ण हैं, यहीं पर हम अपनी ज्यादातर ऊर्जा लगाते हैं। कोई भी टीम सभी 14 मैच में एक ही अंतिम एकादश से नहीं खेलती है। 

बता दें कि कमिंस IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन पर इस बार सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होगी, बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: धोनी किस नंबर पर खेलेंगे, क्या कप्तान रुतुराज करेंगे तय? मदन लाल ने दिया ये जवाब

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 20:21 IST