अपडेटेड 24 May 2024 at 17:12 IST

SRH vs RR Qualifier 2: सनराइजर्स के शेरों को अगर है हराना तो राजस्थान के रॉयल्स को करना होगा ये काम!

SRH vs RR Qualifier-2: करो या मरो मुकाबले में अगर राजस्थान रॉयल्स को चाहिए टिकट टू फिनाले तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनानी होगी ये रणनीति।

Follow :  
×

Share


SRH vs RR Qualifiers-2 | Image: BCCI

SRH vs RR Qualifier 2: आईपीएल 2024 का क्वालिफायर 2 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। जो टीम ये मैच जीतेगी वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी। वहीं दूसरी टीम जो ये मुकाबला हार जाएगी उसका सफल आईपीएल 2024 से खत्म हो जाएगा।

इस पूरे सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। एसआरएच की सलामी जोड़ी ने इस सीजन में सारे गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। चाहे स्पिनर्स हो या पेसर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने किसी को नही बख्शा। तो अगर आज राजस्थान रॉयल्स को टिकट टू फिनाले चाहिए तो उन्हें सनराइजर्स के शेरों को हराने के लिए ये काम करने होंगे।

ट्रेविस हेड को जल्दी करना होगा आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भला कौन नही जानता। आीपीेल 2024 में जिस तरह का तूफान हेड के बल्ले से देखने को मिला उसे देखकर हर किसी ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली। राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए उन्हें जल्दी ही पवेलियन रवाना करना होगा वरना हेड आरआर के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं। हालंकि ट्रेविस हेड पिछले दो मुकाबलों से फ्लॉप साबित हुए। वे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना खाता तक नही खोल पाए।

Travis Head : BCCI

अभिषेक शर्मा से राजस्थान रॉयल्स को रहना होगा सावधान

Abhishek Sharma: AP

क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के सामने दूसरी बड़ी चुनौती होगी अभिषेक शर्मा की। हेड को आउट करने के साथ ही राजस्थान के गेंदबाजों को ये ध्यान रखना होगा कि अभिषेक शर्मा का बल्ला ज्यादा ना गरजे क्योंकि इस सीजन में उनके ब8ल्ले ने जमकर आग उगली है। राजस्थान के गेंदबाजों को कुछ ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे वे हेड और अभिषेक को जल्दी पवेलियन रवाना कर सकें।

सनराइजर्स का तुरुप का इक्का है नीतिश रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरते हैं नीतिश रेड्डी और उनके ऑलराउंडर खेल से हर कोई वाकिफ है। अगर आज के मुकाबले में नीतिश रेड्डी का बल्ला बोला तो राजस्थान के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।

Nitish Reddy: AP

संजू सैमसन और रियान पराग को बनाने होंगे रन

राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन और रियान पराग से उम्मीद होगी कि वे आज के मैच में जमकर रन बनाए क्योंकि इससे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों और टीम के ऊपर दवाब बढ़ेगा।

Sanju Samson Riyan Parag: AP

अश्विन और चहल की जोड़ी को मचाना होगा धमाल

राजस्थान रॉयल्स की स्पिनर जोड़ी यानी अश्विन और युजवेंद्र चहल को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नही देना है। चेन्नई की पिच स्पिन के लिए मददगार रहती है। ऐसे में सनराइजर्स के खिलाफ अश्विन और चहल की जोड़ी को कमाल दिखाना पड़ेगा। अगर राजस्थान की ये जोड़ी आज के मुकाबले में सनराइजर्स के शेरों का शिकार कर लेती है तो राजस्थान को फाइनल में जाने से कोई नही रोक सकता। 

ये भी पढ़ें- 'अगर मैं उनकी जगह होती तो...', दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर पर वाइफ दीपिका का रिएक्शन वायरल, VIDEO - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 17:12 IST