अपडेटेड 24 March 2025 at 12:11 IST
लंदन की काली टैक्सी... SRH vs RR मैच में ये क्या बोल गए हरभजन सिंह? खिलाड़ी से जुड़े नस्लीय कमेंट पर मचा बवाल
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले मुकाबले में हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल सा मच गया है।
London Black Taxi Controversy: आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने के साथ ही नई कॉन्ट्रोवर्सी ने भी जन्म ले लिया है। ये कॉन्ट्रोवर्सी है सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच की। इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया।
मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसी बात बोल दी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बुरा-भला कहना शुरु कर दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हरभजन सिंह ने ऐसा क्या बोल दिया कि विवाद इतना बड़ गया। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला?
क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए 'काली टैक्सी' शब्द का इस्तेमाल किया। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि, हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, लंदन में जैसे काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है वैसे ही यहां पर जोफ्रा आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।"
फैंस ने हरभजन सिंह को किया ट्रोल
हरभजन सिंह के इस बयान का मतलब था कि जैसे लंदन की काली टैक्सी का मीटर तेजी से चलता है, वैसे ही आर्चर ने भी खूब रन दिए। बस हरभजन सिंह का इतना कहना था और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरु कर डाला। फैंस का कहना है कि हरभजन को जोफ्रा आर्चर से माफी मांगनी चाहिए।
क्या रहा मैच का हाल?
हालांकि, इस मामले पर अभी तक न तो हरभजन सिंह का कोई बयान सामने आया है और न ही जोफ्रा आर्चर का। बात करते हैं मुकाबले की तो सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 286 रन बनाए। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसमें ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी शामिल थी। राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 242 रन बनाए और मुकाबले में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 12:11 IST