अपडेटेड 12 April 2025 at 23:48 IST
SRH vs PBKS: 245 रन बनाकर इतरा रहे थे श्रेयस, अभिषेक शर्मा ने उतारा सारा भूत, हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया।
IPL 2025, SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी लगाई।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए होंगे तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आज उन्हें इतनी करारी मात मिलेगी। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को आउट करने में पूरी हवा निकल गई।
पंजाब किंग्स की पारी
बात करें मुकाबले की तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए। अय्यर 36 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य 36, प्रभसिमरन सिंह 42, श्रेयस अय्यर 82, नेहल वदेरा 27, शशांक सिंह 2, ग्लेन मैक्सवेल 3 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 11 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे मार्को जानसेन ने 5 रन नाबाद बनाए। हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए।
अभिषेक शर्मा का तूफान
246 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पंजाबके गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। अभिषेक शर्मा ने पहले 19 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया फिर 40 गेंदों पर आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़ दिए।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने 144 रन, ट्रेविस हेड 66 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप (171 रनों) देखने को मिली। हेनरिक क्लासेन 21 और ईशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से ये मुकाबला जीता।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 23:29 IST