अपडेटेड 24 March 2024 at 08:52 IST
412 रन और 29 छक्के... KKR vs SRH मैच में रनों की बरसात, IPL में पहली बार बना ये धांसू रिकॉर्ड
KKR vs SRH Match Highlights: KKR बनाम SRH के बीच हुए मैच में रनों की बरसात हुई। हर गेंद मानो हाइलाइट हो। आंद्रे रसेल और हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से तबाही मचाई।
KKR vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। भारत के ऐतिहासिक ग्राउंड ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में रंगों से नहीं बल्कि रनों से होली खेली गई। रोमांचक मुकाबले में KKR ने SRH को 4 रनों से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
KKR बनाम SRH के बीच हुए मैच में रनों की बरसात हुई। हर गेंद मानो हाइलाइट हो। पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सुपरस्टार आंद्रे रसेल ने बल्ले से तबाही मचाई और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने वो कमाल किया जो इससे पहले आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
412 रन, चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद शुरू हुई गेंदबाजों की पिटाई। पहले इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर साल्ट ने 40 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और उसके बाद स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल नाम का तूफान आया। रसेल ने 25 गेंदों पर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर समां बांध दी। रसेल ने इस दौरान 3 चौके और 7 छक्के जड़े। KKR ने 20 ओवरों में 208 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
क्लासेन के नाम IPL का अनोखा रिकॉर्ड
209 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी शानदार रही और ओपनिंग जोड़ी मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 33 गेंदों पर 60 रनों की पार्ट्नर्शिप कर मजबूत और तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। ऐसा लगा कि KKR ये मुकाबला आसानी से जीत लेगा लेकिन अभी क्लासेन नाम का तूफान आना बाकी था।
पिछले 1-2 सालों से टी20 क्रिकेट में तहलका मचाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में भी वही काम करना जारी रखा। क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें 8 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही दर्ज हुआ ऐसा अनोखा रिकॉर्ड जो आईपीएल इतिहास में पहले नहीं हुआ था। क्लासेन IPL इतिहास में बिना चौका जड़े सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीतीश राणा के नाम था जिन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बिना चौका लगाए 7 छक्के जड़े थे।
SRH को जीत नहीं दिला पाए क्लासेन
KKR के खिलाफ मैच में हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए। आखिरी ओवर में SRH को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। ऐसा लगा कि क्लासेन आराम से ये रन बना लेंगे, लेकिन हर्षित राणा की 5वीं गेंद पर वो आउट हुए और KKR ने इस रोमांचक मैच को 4 रनों से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: LSG vs RR: लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, केएल राहुल के कमबैक पर नजर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 08:52 IST