अपडेटेड 10 April 2024 at 12:20 IST
जैसा दाम वैसा काम... IPL 2024 में आग उगल रहा 20 करोड़ का विदेशी खिलाड़ी, इस टीम को जिताएगा ट्रॉफी?
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले 2-3 सालों से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन कप्तान पैट कमिंस उनकी किस्मत बदलने का दम रखते हैं।
IPL 2024 में अब तक 23 मैच हो चुके हैं। सभी टीमों ने जीत का खाता खोल लिया है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर ऑक्शन में पैसों की जमकर बरसात हुई थी मगर वो अपने प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं, लेकिन एक ऐसा विदेशी खिलाड़ी है जो अपनी कीमत के अनुसार खेल दिखा रहा है। ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) है।
कंगारू कप्तान पैट कमिंस पर आईपीएल 2024 से पहले हुए ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला। SRH ने उन्हें 20.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा। इसके बाद उन्हें कप्तान नियुक्त किया। आईपीएल 2024 में एक तरफ जहां बल्लेबाज गेंदबाजों को रिमांड पर लेते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं।
SRH को चैंपियन बनाएंगे पैट कमिंस?
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले 2-3 सालों से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2016 में चैंपियन बनने के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस सीजन टीम की किस्मत बदल सकती है। उन्होंने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप, एशेज टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताया है।
आईपीएल 2024 में अब तक पैट कमिंस का प्रदर्शन शानदार रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं, लेकिन फिर भी कमिंस काफी कंजूसी से गेंदबाजी करते दिखे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिस मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बने थे उसमें भी उन्होंने सिर्फ 35 रन और दो विकेट चटकाए थे। SRH के कप्तान ने अभी तक पांच मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और 20 ओवरों में सिर्फ 146 रन खर्च किए हैं।
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस की कप्तानी में 5 मैच खेले हैं। इनमें से 3 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली है। पॉइंट्स टेबल पर SRH 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 11:59 IST