अपडेटेड 29 November 2025 at 20:53 IST
Faf Du Plessis ने पाकिस्तानी लीग के लिए IPL छोड़ा, IPL 2026 से नाम लिया वापस
Faf du Plessis: RCB के पूर्व कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने आगामी IPL 2026 सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जानकारी दी कि वो पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेंगे।
Faf du Plessis: RCB के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आगामी आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "14 सीजन के बाद अब आईपीएल के आगामी ऑक्शन से अपना नाम वापस ले रहा हूं।" पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा "मैं लकी था कि मुझे वर्ल्ड क्लास टीम मेट के साथ खेलने का मौका मिला।" हालांकि, फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे। उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मैच गया है कि आईपीएल छोड़कर पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं।
पोस्ट करके दी जानकारी
फाफ डु प्लेसिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "14 सीजन के बाद मैं आईपीएल के आगामी ऑक्शन से अपना नाम वापस ले रहा हूं। यह लीग मेरे लिए बेहद खास रहा है। इस लीग में मुझे वर्ल्ड क्लास टीम मेट के साथ खेलने का मौका मिला। इस लीग में एक नहीं, बल्कि कई बेहतरीन फ्रेंचाइजियों के साथ खेलने का मौका मिल और फैंस के सामने भी खेलने का मौका जिनके लिए खेल किसी जुनून से काम नहीं है।"
फाफ डु प्लेसिस ने आगे कहा "लीग में 14 साल एक लंबा समय था और मैं गर्व से कह सकता हूं कि जिंदगी बेस्ट हिस्सा था। भारत मेरे दिल के बहुत करीब है और खास मायने रखता है। यह मेरा गुडबाय नहीं है और आप मुझे दोबारा फिर से देखेंगे। इस साल मैंने एक नया फैसला किया है और नया चैलेंज लिया है।"
पाकिस्तान सुपर लीग खेलेंगे-फाफ डु प्लेसिस
एक तरफ फाफ डु प्लेसिस ने आगामी आईपीएल 2026 से नाम वापस ले लिया है, तो दूसरी तरफ उन्होंने पोस्ट में लिखा कि "मैं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लूंगा। यह मेरे लिए एक नया कदम है और कुछ नया अनुभव करने के लिए हैं। एक नया देश, एक नया माहौल, एक नई चुनौती। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
फाफ डु प्लेसिस के आगामी आईपीएल 2026 से नाम वापस लेने और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेने को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है। आपको यह भी बता दें कि फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में 154 मैच खेलकर 4773 रन बनाए हैं। उनके नाम 39 अर्धशतक दर्ज हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 20:29 IST