अपडेटेड 30 April 2024 at 10:45 IST
शुभमन गिल को दिल दे बैठी इस लड़की पर क्यों भड़के फैंस? LIVE मैच में ऐसे भटकाती हैं ध्यान!
Shubman Gill Fan Girl: शैनी जेटानी का आप इंस्टा हैंडल खोलकर देखेंगे तो आपको सारे वीडियो गुजरात टाइटंस के मैच से जुड़े ही देखने को मिलेंगे।
Shubman Gill Fan Girl: क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। आज के समय में क्रिकेटर्स किसी फिल्मी कलाकारों जैसी ही पॉपुलैरिटी एंजॉय करते हैं। क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है… खासतौर पर लड़कियों के बीच। ऐसी ही एक लड़की है जो गिल का हर IPL 2024 का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती है।
इस लड़की का नाम शैनी जेटानी है जिसके इंस्टाग्राम पर काफी सारे फॉलोअर्स हैं। वो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। हालांकि, गिल की फैन होने की वजह से उन्हें लोगों की आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा क्यों, आइए जानते हैं।
शुभमन गिल की इस फैन पर क्यों बरसे लोग?
शैनी जेटानी का आप इंस्टा हैंडल खोलकर देखेंगे तो आपको सारे वीडियो गुजरात टाइटंस के मैच से जुड़े ही देखने को मिलेंगे। शैनी गुजरात का हर मैच देखने के लिए जाती हैं। हर बार उनकी केवल एक ही कोशिश होती है- गिल से मुलाकात करना। हाल ही में, वह गिल का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब भी हो पाईं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वह गुजरात के हर मैच में स्टेडियम में बैठकर अपने हीरो शुभमन गिल को चीयर करने पहुंच जाती हैं। कभी वो गिल को फ्लाइंग किस देती नजर आती हैं तो कभी चिल्ला-चिल्लाकर उनका अटेंशन पाने की कोशिश करती हैं। एक बार तो वह गिल की नजर उतारती भी दिखी थीं। हालांकि, अब उनकी ये हरकतें कुछ लोगों को रास नहीं आ रहीं। उनका कहना है कि शैनी गिल का ध्यान भटका रही हैं।
शैनी जेटानी के वीडियो पर लोग कमेंट कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक ने तो ये तक लिख दिया कि ‘शैनी की वजह से गिल रन नहीं बना रहे और जल्दी आउट हो जाते हैं’। वहीं एक ने लिखा- ‘ये लड़की कितनी चेप है। सोच रही है कि गिल उसे भाव देगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला’।
IPL 2024 में कैसा है गुजरात टाइटंस का हाल?
रविवार को गुजरात का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था जिसमें RCB ने 9 विकेट से उसे मात दे दी। वहीं, उससे पहले बुधवार को भी शुभमन गिल की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ी थी और वो मैच भी हार गई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 10:45 IST