अपडेटेड 30 October 2024 at 23:00 IST

IPL: गुजरात टाइटंस में मेन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए गिल ने दिया बलिदान, जानकर बढ़ जाएगी इज्जत

गुजरात टाइटंस में बड़े खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए शुभमन गिल ने बड़ा बलिदान दिया है। वजह जानकर आपके दिल में उनके लिए इज्जत बढ़ जाएगी।

Follow :  
×

Share


शुभमन गिल ने दिया बड़ा बलिदान | Image: BCCI

IPL: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ( Shubman Gill ) ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है और 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे।

गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की और वो टीम प्रबंधन दोनों टीम के अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं।

फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है।

अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा। गिल को भारतीय क्रिकेट ढांचे में भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाता है।

IPL के एक सूत्र ने कहा- 

गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने।

टाइटंस ने 2022 सत्र से पहले गिल को आठ करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। गिल के बड़ी नीलामी से पहले कम वेतन लेने पर राजी होने के बाद राशि फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी होंगे। उनके वेतन पैकेज को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

बड़ी नीलामी से पहले जारी IPL रिटेंशन दिशानिर्देशों के अनुसार पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को 120 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि में से 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, दूसरे को रिटेन करने पर 14 करोड़, तीसरे को रिटेन करने पर 11 करोड़ कटेंगे। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीम को प्रत्येक पर चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

अगर कोई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो नीलामी में उसकी धनराशि में से 75 करोड़ रुपये कट जाएंगे।

नीलामी के नवंबर के अंतिम हफ्ते में विदेश में होने की संभावना है। पिछले साल की नीलामी में मिले 100 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार टीम के पास खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे।

कोई भी टीम रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड के जरिए मौजूदा टीम में से छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती है जो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक है।

ये भी पढ़ें- IPL Retention: रिटेन होने की दौड़ में क्यों पिछड़े केएल राहुल? ये हैं बड़ी वजह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 23:00 IST