अपडेटेड 9 April 2024 at 20:19 IST

Hardik Pandya को कड़ी चुनौती देने को तैयार है IPL का ये स्टार, T20 वर्ल्ड कप टीम में चयन की उठी मांग

IPL 2024 में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल करने की मांग हो रही है।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma with Rahul Dravid and Ajit Agarkar | Image: PTI

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे को लेकर फैंस ने एक नई मांग करनी शुरु कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिवम दुबे ने शानदार 28 रनों की पारी खेली जिसने चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

शिवम दुबे की हालिया आईपीएल फॉर्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की है। अब देखना ये होगा कि फैंस की ये मांग टीम के चयनकर्ता सुनते हैं या नही और शिवम दुबे अपने शानदार फॉर्म को इसी तरह जारी रख पाते हैं या नही।

क्या हार्दिक की जगह शिवम दुबे को मिलेगी टीम में जगह?

शिवम दुबे के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस हार्दिक पांड्या की जगह टीम में उन्हें शामिल करने की मांग कर रहे हैं। बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के गेंदबाजों कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर शुरू से ही हावी नजर आए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग ने 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

Shivam dube: IPLT20.com

आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का अभी तक का प्रदर्शन  

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे इस सीजन एक अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। शिवम दुबे ने महज 18 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन जड़े। वहीं इस सीजन आईपीएल की बात करें तो शिवम दुबे अब तक खेले गए पांच मुकाबले में 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 183 रन बना चुके हैं।

Hardik Pandya

टी20 वर्ल्ड कप में शिवम दुबे को मिलेगी जगह?

शिवम दुबे हार्दिक पांड्या की तरह ही बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हैं ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों ही उनको चांस देने की बात कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज इरफान पठान से लेकर युवराज सिंह तक ने शिवम दुबे पर अपना भरोसा जताया है। इन खिलाड़ियों का मानना है कि शिवम दुबे को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना चाहिए। भारतीय चयनकर्ता की नजरे भी इस समय युवा भारतीय खिलाड़ियों पर बनी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किए जाने से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार उनकी नज़रें बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: कोहली ने मारी सेंचुरी तो झट से पलट गई लड़की RR के ऊपर पहनी RCB की जर्सी,खुली रह जाएंगी आंखें - Republic Bharat

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 20:19 IST