अपडेटेड 27 April 2023 at 23:51 IST

मैच हारकर भी Shivam Dubey ने बना दिया रिकॉर्ड, RR के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि

Shivam Dubey ने आते ही मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए और दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।

Follow :  
×

Share


Shivam Dubey | Image: self

Shivam Dubye Make Record Against RR: सोमवार को आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली और आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-16 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। शिवम दुबे 33 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। 

जब ऑलराउंडर शिवम दुबे मैदान पर आए तो मैच सीएसके की पकड़ से लगभग बाहर निकल चुका था। शिवम दुबे ने आते ही मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए और दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। शिवम दुबे ने अपनी पारी से एक बार फिर मैच में सीएसके की वापसी करवाई ली थी लेकिन एक तरफ से लगातार गिरते विकेटों और डॉट गेंदों की वजह से वो अपनी टीम को मंजिल तक नहीं पहुंचा सके। शिवम दुबे ने अपनी पारी में कुल 33 गेंदें खेली और 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान शिवम दुबे ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए।

यह भी पढ़ेंः CSK Vs RR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से दी मात, काम नहीं आई शिवम दुबे की पारी

शिवम दुबे ने खेली शानदार पारी

आईपीएल 2023 में शिवम दुबे का अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। इस साल आईपीएल टूर्नामेंट में सीएसके की तरफ से दुबे ने कुल 8 मैच खेले और 235 रन बनाए हैं। इस दौरान दुबे ने 3 अर्द्धशतक लगाए हैं। शिवम दुबे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और मैदान की हर दिशा में शानदार स्ट्रोक्स लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस पारी में उन्होंने 33 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से मदद से 53 रन बनाए। वो अंत तक नाबाद रहे। शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है।

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 203 रनों का टारगेट

इसके पहले टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली उन्होंने 43 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। यशस्वी के अलावा ध्रुव जुरेल ने आखिरी ओवरों में तेजी से 15 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। सीएसके की ओर से तुषार देशपांडेय ने 4 ओवर में 42 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ेंः UP के लाल यशस्वी जायसवाल ने IPL में खेली तूफानी पारी, फुचका बेचने वाले पिता संग वायरल हुई तस्वीर​​​​​​​

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 April 2023 at 23:49 IST